PATNA (MR) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माताजी को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला गरमाता जा रहा है। इसे लेकर बिहार भाजपा ने विरोधियों के खिलाफ कमर कस ली है। पटना और मुजफ्फरपुर में पार्टी की ओर से संबंधित थानों में केस दर्ज कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, पटना स्थित भाजपा मुख्यालय में महिला मोर्चा की ओर से महागठबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। दूसरी ओर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों बार-बार माफी मांगें, कान पकड़कर हजार बार उठक-बैठक करें, इसके बाद भी बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
‘राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गयी’ : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गयी। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारवासियों को अपमानित कराया। अब उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे प्रधानमंत्री मोदी की पूज्य स्वर्गीय माताजी को गाली दिलवा रहे हैं।

‘यह बेहद शर्मनाक है…’ : उपमुख्यमंत्री चौधरी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं। यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हजार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके भी माफी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। यह बेहद शर्मनाक है। दूसरी ओर, इसे लेकर पटना के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह सूर्यगढ़ा के पूर्व विधायक डॉ प्रेमरंजन पटेल सहित अन्य लोग शामिल थे।