PATNA (MR) : युवाओं को आत्मनिर्भर बना रही है दशरथ मांझी कौशल विकास योजना। स्किल डेवलोपमेन्ट से उन्हें न केवल नौकरी में लाभ मिलेगा, बल्कि रोजी-रोजगार में भी उन्हें फायदा मिलेगा। वे आत्मनिर्भर बनकर घर-परिवार और समाज को नयी दिशा दे सकेंगे। समाज को एक पॉजिटिव मैसेज दे सकेंगे। ये बातें आईसेक्ट लिमिटेड द्वारा अनुसूचित जाति और जानजाति के सहयोग से आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम में वक्तओं ने कहीं। इस अवसर पर ट्रेनिंग प्रोग्राम के दो बैच के सफल प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए। साथ ही उन्हें नियुक्ति पत्र भी दिए गए, ताकि उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो सके।
पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में SC/ST मुख्यालय के उप निदेशक राणा बैजनाथ सहित प्रमोद कुमार, संजीव कुमार रत्न, अभिषेक, अमृतेश मिश्र, कुमार अभिषेक, अमित कुमार, विकाश कुमार, आयुष कुमार, आशुतोष कुमार, अतुल कुमार, अंकिता कुमारी आदि शामिल हुए। जोनल हेड अम्बरीश कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कुल 40 सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त 10 मेधावी प्रशिक्षुओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए।

अम्बरीश कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आईसेक्ट का उद्देश्य केवल प्रशिक्षण देना नहीं, बल्कि उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत राज ने किया।