PATNA (RAJESH THAKUR) : बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने आज अपने हजारों समर्थकों के साथ सीतामढ़ी शहर में पदयात्रा कर आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को जिताने की अपील की। वे अपने डुमरा स्थित आवास से सैकड़ों गाड़ियों के काफिलों के साथ सीतामढ़ी स्थित गौशाला पहुंचे, जहां पर सामाजिक कार्यकर्ता शिशु मिश्रा एवं अमित कुमार गोल्डी के नेतृत्व में लोगों ने सभापति देवेश चंद्र ठाकुर का भव्य स्वागत किया। वहां उन्होंने राधा-कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की। साथ ही उन्होंने गौ पूजा भी की।
देवेश चंद्र ठाकुर का काफिला जानकी मंदिर भी पहुंचा। वहां पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष देवेंद्र शाह एवं पूर्व सभापति सुवंश राय के नेतृत्व में देवेश चंद्र ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया। पदयात्रा के दौरान वैष्णो माता मंदिर में मुखिया राजू सिंह ने स्वागत किया। आरडी पैलेस के निकट व्यवसायिक संघ की ओर से भी उनका भव्य स्वागत किया गया। पदयात्रा के दौरान सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर किया। उन्होंने बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। हजारों की संख्या में चल रहे एनडीए कार्यकर्ताओं की गर्मजोशी देखते बन रही थी। वह बार-बार नारा लगा रहे थे कि सीतामढ़ी का सांसद कैसा हो, देवेश चंद्र ठाकुर जैसा हो।
पदयात्रा के दौरान सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास एवं डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास के छात्रों से भी मिले। उनकी समस्याओं को सुना और उसे जल्द निपटा देने का आश्वासन भी दिया। यात्रा के दौरान दवा व्यवसायी संघ, शिक्षक संघ, विभिन्न प्राइवेट नर्सिंग होम, चिकित्सक संघ समेत कई सामाजिक संगठनों द्वारा पद यात्रियों के लिए पेयजल, लस्सी, कोल्ड ड्रिंक, फल की व्यवस्था की गई थी।
पदयात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गणिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और दुनिया में कृतिमान स्थापित कर रहा है, वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास की गाथा लिख रहे हैं। आज जिस तरह डबल इंजन की सरकार पुनः बिहार में विकास के नए आयाम लिख रही है। आने वाले दिनों में बिहार नया कृतिमान स्थापित करेगा।
उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के लोग जिस प्रकार से प्यार और सम्मान दे रहे हैं, मैं इससे अभिभूत हूं। यहां के लोग मुझे बतौर सासंद देखना चाहते हैं। मैं यहां बता देना चाहता हूं, आने वाले दिनों में एनडीए नेतृत्व और यहां के लोगों ने मुझे मौका दिया तो सीतामढ़ी को देश और दुनिया के मानचित्र पर स्थापित करने का काम करूंगा। जदयू नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विमल शुक्ला ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से देवेश चंद्र ठाकुर बिहार में सबसे ज़्यादा मतों से जीतने का रिकॉर्ड बनाएंगे।
सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के साथ पदयात्रा में जदयू के वरिष्ठ नेता विमल शुक्ला, जदयू जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा, पूर्व विधायक जैनेंद्र यादव, अशोक दास निर्मल ब्याहूत, जिला पार्षद प्रवीण कुमार, प्रखंड प्रमुख संगीता कुमारी, प्रखंड प्रमुख बमबम कुमार, प्रखंड प्रमुख चंदन कुमार, डॉ भुवनेश्वरी मिश्रा, डॉ बसंत मिश्रा, डॉ प्रवीण कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार, जिला परिषद सदस्य मनीष शुक्ला, जदयू नेता बबलू मंडल, मुखिया राजू सिंह, मुखिया रवि कुमार समेत हजारों एनडीए कार्यकर्ता एवं सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल थे।