PATNA (MR) : शारदीय नवरात्र पर मां दुर्गा की भक्ति में पूरा बिहार डूब गया है। पटना समेत तमाम जिलों में मंदिरों के पट खुलने के बाद मां के दर्शन को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सियासी गलियारे में भी पूजा की धूम रही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्गापूजा पंडाल भ्रमण के दौरान अलग-अलग पंडालों का किया भ्रमण। उन्होंने खाजपुरा, शेखपुरा, गर्दनीबाग, नाला रोड, बंगाली अखाड़ा, काली मंदिर आदि स्थानों का भ्रमण किया। मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया।
तस्वीरों में देखें सीएम नीतीश कुमार को पूजा पंडालों का भ्रमण करते हुए