Mukhiyajee l Patna : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में अपराध से धन अर्जित करने वालों की अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी। इसे लेकर जल्द ही व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू होगी। साथ ही संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए सभी स्तर पर कवायद जल्द शुरू कर दी जाएगी। जो लोग संगठित अपराध में शामिल हैं, उनकी पहचान कर बिहार पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। बालू, दारू और भूमि से धन कमाने वाले माफियाओं के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आज मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सरदार पटेल भवन स्थित गृह विभाग में पदभार ग्रहण किया।
कार्यभार संभालते ही उन्होंने डीजीपी विनय कुमार समेत पुलिस महकमा के अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बिहार में यह पहला मौका है, जब उसे कोई गृह मंत्री मिला है। पुलिस महकमा का पूरा नियंत्रण अब गृह मंत्री के अधीन ही होगा। इसके पहले यह विभाग 2005 से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास रहता था। इधर, गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए वरीय पुलिस अधिकारी हर संभव कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि अब तक न्यायालय से 200 लोगों की संपत्ति जब्त करने की सहमति मिल चुकी है। अन्य अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है। 400 से अधिक माफियाओं की लिस्ट बन गयी है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर आजादी का मतलब किसी को गाली देना नहीं है। आपत्ति जनक शब्द पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। साइबर अपराध और साइबर ठगी पर पुलिस विशेष नजर रखेगी।

गृह मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों के पास छुट्टी के समय में खासतौर से पेट्रोलिंग की जाएगी, ताकि कोई रोमियो बहन-बेटियों के साथ छेड़खानी नहीं कर सके। बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वालों से बिहार पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की सभी जेलों की सघन निगरानी की जाएगी। जेल में मोबाइल कैसे जाता है, इसकी समीक्षा होगी। जहां कोई कमी है, उसे हर हाल में ठीक किया जाएगा। जेल में बंदियों को जो भोजन मुहैया कराया जाता है, उसमें चिकित्सक की सहमति आवश्यक होगी। जेल के अंदर बाहर से खाना पहुंचाने की शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं। इन मामलों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।




