Republic Day 2021 : ग्रीन हेरिटेज सोसायटी की महिलाओं ने झुमाया, बच्चों ने भी मन मोहा

PATNA (MR) : गणतंत्र दिवस के 72 वें समारोह के जश्न में पूरा बिहार डूबा रहा। राजनीतिक व गैर राजनीतिक के अलावा शिक्षण संस्थानों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इसी कड़ी में पटना के पाटलिपुत्रा में ग्रीन हेरिटेज सोसायटी की ओर से कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया था।

पाटलिपुत्रा की ग्रीन हेरिटेज सोसायटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वहां की महिलाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिला सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोगों को झुमाया। बच्चों ने भी मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। स्थानीय लोगोंq ने भी इसमें भरपूर मदद की।

हेरिटेज सोसायटी के बच्चों ने गीत-संगीत पेश कर देश प्रेम की याद ताजा कर दी। विभिन्न राज्यों की झलकियां को भी नृत्य एवं संगीत के माध्यम से दरसाया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, भाषण आदि कार्यक्रम पेश कर बच्चों ने बड़ों को ताली बजाने को विवश कर दिया। कार्यक्रम के आयोजन में सोसायटी के अध्यक्ष नीरज कुमार की अहम भूमिका रही। इनके अलावा सोसायटी महिला कमेटी की अध्यक्ष उपासना वर्मा, उपाध्यक्ष मोना, राजलक्ष्मी आदि का भी सराहनीय योगदान रहा। खासकर छोटी बच्ची अन्वी उत्कर्षा के डांस को लोगों ने खूब सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *