Bihar MLA Election 2025 : बांका को लेकर ओमप्रकाश गुप्ता ने तेजस्वी यादव को किया आगाह, ये सब बोले

Rajesh Thakur / Patna : बिहार महागठबंधन में सोमवार को भी टिकट का बंटवारा नहीं हुआ, वहीं सीपीआई बांका सीट मिलने की बात लगातार कह रही है। दूसरी ओर, टिकट की आस में आज भी दिनभर टिकटार्थियों की भीड़ लगी रही। राजद से टिकट के लिए वरीय नेता ओमप्रकाश गुप्ता भी दिनभर पार्टी के दफ्तर में अपने समर्थकों के साथ डटे रहे। वे इस इंतजार में लगे रहे कि दिल्ली से महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर कोई अच्छी खबर आएगी, लेकिन रात होते-होते यह आशा, निराशा में बदल गयी। एक दिन का इंतजार और बढ़ गया। इस दौरान उन्होंने मुखियाजी डॉट कॉम से बात की और पार्टी के साथ पुराने दिनों से लेकर आज क्या हो रहा है, उस पर बात की। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आगाह भी किया।

बांका के साथ नहीं करें अन्याय : राजद के पहले जनता दल के जमाने से ही लालू यादव से जुड़े ओमप्रकाश यादव ने कहा कि बांका में ‘बाहरी’ के चक्कर में कहीं ‘अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने’ वाली कहावत न चरितार्थ हो जाए। दरअसल, ‘बाहरी’ के पीछे उनका संकेत अघोषित रूप से सीपीआई के सामने आने को लेकर है। सियासी चर्चा में कहा जा रहा है कि बांका से सीपीआई के पूर्व विधान पार्षद संजय यादव को टिकट मिल सकता है और वे धोरैया विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। हालांकि, यह कन्फर्म नहीं है। इसी पर ओमप्रकाश गुप्ता ने तेजस्वी यादव को आगाह करते हुए कहा कि यदि बाहरी को टिकट मिला तो बांका के साथ अन्याय होगा। यहां के लोगों पर बाहरी उम्मीदवार थोपना कहीं से उचित नहीं है।

समाजवादियों का गढ़ रहा है बांका : लालू के जबड़ा फैन कहे जाने वाले ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि बांका शुरू से ही समाजवादियों का गढ़ रहा है। यहां संसदीय चुनाव लड़ने के लिए जॉर्ज फर्नीन्डिस और मधु लिमिये भी आए थे, तब वह कुछ और जमाना था। हम लालू यादव के साथ, उस समय से थे, जब राजद की स्थापना भी नहीं हुई थी। जनता दल का समय था। 40 वर्षों से हमने राजद के पेड़ को अपने खून-पसीने से सींचा है। लेकिन जब फल पाने की बारी आए तो दूसरा कोई ले जाए, यह नयी पीढ़ी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आज भी हम बाहरी पर ही डिपेंड रहें तो यहां की युवा पीढ़ी के साथ अन्याय होगा। तेजस्वी जी को सामाजिक समीकरण पर ध्यान देना होगा।

तेजस्वी को बनाना है मुख्यमंत्री : उन्होंने जोर देकर कहा कि लालू यादव और राबड़ी देवी की तरह ही तेजस्वी यादव को भी बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है। यह तभी संभव होगा, जब सामाजिक न्याय का रथ सभी समाज को साथ लेकर चलेगा। एक समय था, जब बांका जिला के सभी पांचों सीटों पर राजद का कब्जा था, लेकिन आज इस समाजवादी के गढ़ में विरोधी घुस आया है, उसे बाहर निकालने की जरूरत है और विरोधियों को तभी बाहर निकालना संभव होगा जब आप घरवइया को मजबूत कीजियेगा। बांका में वैश्य समाज को टिकट देने से न केवल यहां की सभी पांचों सीटों पर राजद को फायदा होगा, बल्कि भाजपा के वोट बैंक में भी सेंधमारी होगी। इससे बांका सहित अमरपुर, बेलहर, कटोरिया और धोरैया में भी राजद की जीत होगी। उन्होंने कहा कि हम खुद वैश्य समाज से आते हैं और सीना ठोक कर कहते हैं कि हमलोग लालू यादव के साथ हैं और इस बार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।