Rajesh Thakur / Patna : बिहार महागठबंधन में अब तक टिकट का बंटवारा नहीं हुआ है। इसे लेकर पटना स्थित राजद मुख्यालय में दुर्गापूजा जैसा माहौल बना हुआ है। लगभग हर विधानसभा से टिकट की आस में जत्था का जत्था मंडरा रहा है। इसी मेले में टिकट के प्रबल दावेदार खुद को राजद सुप्रीमो लालू यादव का जबड़ा फैन बताने वाले ओम प्रकाश गुप्ता ने मुखियाजी डॉट कॉम से लंबी बात की। दरअसल, जब हम वहां पहुंचे तो वे एक कुर्सी पर बैठे हुए थे। उनके साथ कई लोग बातचीत में मशगूल थे। महागठबंधन की सीट शेयरिंग से लेकर उम्मीदवारों तक पर बातें हो रही थीं। गॉशिप से लेकर गंभीर विषयों तक पर बातें हो रही थी। इस दौरान चाय की चुस्की भी चल रही थी। इस दौरान उन्होंने बांका विधानसभा क्षेत्र के जातीय समीकरण से लेकर अन्य मुद्दों पर बातें की।

राजद अब ए टू जेड की पार्टी : ओम प्रकाश गुप्ता ने सपष्ट शब्दों में कहा कि राजद अब ए टू जेड की पार्टी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी कहते हैं कि राजद सभी की पार्टी है। बांका विधानसभा तो यादव बाहुल्य क्षेत्र है और वैश्य वोटों की संख्या काफी अधिक है। वैश्य समाज को यदि राजद उम्मीदवार बनाता है तो इसका सकारात्मक प्रभाव अगल-बगल के क्षेत्रों में भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम खुद वैश्य समाज से आते हैं और सीना ठोक कर कहते हैं कि हमलोग लालू यादव के साथ हैं। उन्होंने भौगोलिक समीकरण को जातीय समीकरण से जोड़ते हुए कहा कि राजद ने भागलपुर प्रमंडल में एक भी बनिया समाज को टिकट नहीं दिया है, जबकि बांका में भाजपा लगातार बनिया समाज को ही उतार रहा है। इसी सत्र में तारापुर उपचुनाव में राजद ने वैश्य समाज के अरुण साह को टिकट देकर समाज को एक अच्छा मैसेज दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि वैश्य समाज अब भाजपा की जागीर नहीं रहा।

टिकट मिलेगा तो जीत कर दिखाएंगे : उन्होंने कहा कि बांका से हमने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है और समीकरण के अनुसार टिकट मिलने की भी उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें राजद से टिकट मिलता है तो वे जीतकर दिखाएंगे। राजद फिर से बांका में वापसी करेगा। उन्होंने कहा कि इस बार बांका के साथ ही पूरे बिहार में बदलाव होगा और बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि उनका लगातार विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान लगातार चल रहा है और युवाओं के बीच नौकरी को लेकर तेजस्वी यादव का जबरदस्त क्रेज है। उन्होंने क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया और लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस क्रम में उन्होंने भेड़ामोड़, बाराहाट, डफरपुर, औरिया, मोतीहाट, विजयहाट, गुरुद्वार, खड़हरा, पलियार, नयाडीह, चीहार, सुपाहा, तारडीह, पंजवारा, सबलपुर, खावा, कटेली, ककवारा, सादपुर, चुटिया, लकड़ीकोला, गोरवा, लौनी, रैनिया, बढौना, जोगडीहा, खरबा सहित कई गांवों का भ्रमण किया।
रंधीर यादव भी दौड़ में : बहरहाल, ओम प्रकाश गुप्ता ने इस दौरान मुखियाजी डॉट कॉम का बांका के ही वरीय राजद सह नेता पुंसिया के मुखिया रंधीर यादव से भी परिचय कराया। वे वर्ष 2000 से ही मुखिया के पद पर जीत रहे हैं। साथ ही राजद के प्रदेश स्तरीय टीम में शामिल होकर वे सक्रिय राजनीति में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि रंधीर यादव भी बांका से राजद से उम्मीदवारी चाहते हैं और उन्होंने भी अपना बायोडेटा पार्टी ऑफिस में जमा किये हुए हैं। वे कहते भी हैं कि यदि हमें टिकट मिलता है तो खुशी ही होगी। बता दें कि ओम प्रकाश गुप्ता 40 साल से तो रंधीर यादव 30 साल से लालू यादव के साथ हैं और पार्टी के प्रति समर्पित हैं। इधर, उन दोनों के साथ वहां सियासी मेले में शामिल समर्थकों ने भी बताया कि ओम प्रकाश गुप्ता को ही राजद से टिकट मिलना चाहिए।


