Mukhiyajee l Patna : जनसुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज गुरुवार अपने 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पाटलिपुत्र स्थित कैंप कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता वाईवी गिरी, आरसीपी सिंह, रामबली चंद्रवंशी, सीताराम यादव, अफाक हैदर, मोनाजिर हसन, किशोर कुमार भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने लिस्ट जारी करने से पहले कहा कि 51 उम्मीदवारों की लिस्ट में 7 सुरक्षित और 44 सामान्य सीट के उम्मीदवार हैं। आबादी के लिहाज से सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देते हुए अति पिछड़ा वर्ग के 17, पिछड़ा वर्ग के 11, सामान्य वर्ग के 9 और अल्पसंख्यक वर्ग के 7 उम्मीदवार शामिल किए गए हैं। इस मौके पर आरसीपी सिंह, सुभाष सिंह कुशवाहा, ओबैदुर रहमान, सैयद मसीह उद्दीन, राजीव रंजन, तारिक चंपारणी, अनुकृति समेत कई नेता मौजूद रहे।


