PATNA (MR) : Bihar Board Intermediate Exam 2021 : बिहार में अभी भीषण शीतलहरी पड़ रही है। कोल्ड अलर्ट (Cold Alert) के हालात प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में है। इसे देखते हुए बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव किया है। इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट के तीनों संकायों की परीक्षा एक फरवरी यानी कल सोमवार से शुरू हो रही है।
13 फरवरी तक चलेगी परीक्षा
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। उसने भीषण शीतलहर को देखते हुए परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की अनुमति दे दी है। बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर के मुताबिक समिति ने अपवाद स्वरूप यह निर्णय लिया है। नए निर्णय के अनुसार, अब परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर केंद्रों पर परीक्षा दे सकते हैं। बता दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा एक से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगी।
पूरे राज्य में बनाए गए 1473 केंद्र
इसे लेकर परीक्षा कंट्रोल रूम ने काम करना शुरू कर दिया है। इस वर्ष लगभग 13 लाख 50 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें करीब साढ़े 6 लाख लड़के तथा 7 लाख से अधिक लड़कियां हैं। इसके लिए राज्य में 1473 केंद्र बनाए गए हैं। जबकि पटना जिले में 85 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने व्यापक तैयारी की है। मजिस्ट्रेटों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। पटना जिले में कुल 85 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
तो केंद्राधीक्षक होंगे जिम्मेवार
उधर बिहार बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया है। इस दायरे में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहेगा। दंडाधिकारी की तैनाती परीक्षा शुरू होने के पहले से लेकर अंत तक रहेगी। वे सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केंद्रों पर शांति कायम रहे। वहीं परीक्षा केंद्र के अंदर कदाचार होने पर केंद्राधीक्षक जिम्मेदार होंगे। हर हाल में कदाचारमुक्त परीक्षा होगी।
हर जिले में चार मॉडल केंद्र
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार, इस बार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 के लिए सभी जिलों में 4-4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन मॉडल केंद्रों पर केवल छात्राएं परीक्षा देंगी। इन केंद्रों पर केंद्राधीक्षक से लेकर दंडाधिकारी, वीक्षक व सुरक्षाकर्मी तक सभी महिलाएं ही होंगी।
हर प्रश्न का रहेगा विकल्प
इस बार हर प्रश्न का विकल्प दिया जाएगा। ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव, दोनों में 100 परसेंट अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा। मसलन, 100 अंकों के विषय में विद्यार्थी को 50 अंक का ऑब्जेक्टिव प्रश्न करना पड़ेगा। हर प्रश्न के लिए 1 अंक रहेगा। इस तरह 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को हल करने के लिए 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी तरह 2 और 5 अंकों के सब्जेक्टिव प्रश्नों में भी परिक्षार्थियों को 100 परसेंट अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा।