PATNA (MR): पटना में पहली बार ट्रैवेल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 7 अक्टूबर को ज्ञान भवन में होगा। पर्यटन विभाग की ओर से 7 और 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय मेले में देश-विदेश के कई प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें बिहार के पर्यटन स्थलों का नए सिरे से प्रचार-प्रसार होगा, इसके साथ ही पर्यटन उद्यम को बढ़ाने की संभावनाओं पर मंथन होगा।

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर तथा पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय ने सूचना भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 10 भारतीय राज्यों से 125 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने हेतु सहमति व्यक्त की है, जिसमें उत्तर पूर्व के राज्य भी शामिल हैं। इसके साथ ही बिहार से 1,000 से अधिक टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंटों की भी इसमें भागीदारी की संभावना है।

पर्यटन विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने बताया कि भारत के पर्यटन मंत्रालय के साथ पड़ोसी देश नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के प्रतनिधियों ने इसमें शामिल होने पर सहमति व्यक्त की है। बिहार के साथ उत्तरप्रदेश, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड राज्य के अलावा उत्तर पूर्वी प्रदेश के पर्यटन विभाग अपने स्टॉल के जरिए पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों को आकर्षित करेंगे।

उन्होंने बताया कि सभी राज्यों के प्रतिनिधि यहां आकर बिहार के पर्यटन स्थलों की जानकारी लेंगे और फिर उसे अपने देश और राज्य में प्रचारित-प्रसारित करेंगे। टीटीएफ के दौरान पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यावसायियों और संस्थानों के लिए पर्यटन केंद्रों की सैर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, इन्वेस्टर समिट, कार्यशाला आदि का भी आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों बिहार के नए पर्यटन केंद्रों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर्यटन उप निदेशक प्रदीप कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक अभिजीत कुमार सहित विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here