PATNA / DELHI (RAJESH THAKUR) : दिल्ली में मंगलवार-बुधवार की देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बड़ा झटका लगा है। यह झटका कोई और या गैर ने नहीं दिया है। यह झटका न ही इंडिया गठबंधन के किसी नेता ने दिया है, बल्कि यह झटका उन्हें उनके ‘अपनों’ ने ही दिया है। और, यह सब हुआ कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के चुनाव में। जीत मिली पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी को और हार गये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समर्थित पूर्व मंत्री संजीव बालियान। इस हार-जीत में बिहार के नेताजी यूपी के नेताजी पर भारी पड़ गये। अमित शाह की इस ‘केमिस्ट्री’ पर रूडी का ‘मैथ’ भारी पड़ गया। इससे भाजपा के खेमे में हलचल मच गया है।
दरअसल, कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए मंगलवार की दोपहर में चुनाव हुआ। देर रात तक उसका रिजल्ट आ गया। इसमें भाजपा के ही दो पूर्व मंत्रियों के बीच सीधा मुकाबला हुआ। इसमें एक ओर यूपी के रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान थे तो दूसरी ओर बिहार के रहने वाले सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी थे। माना जाता है कि संजीव बालियान को अमित शाह का समर्थन था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी पीयूष गोयल और किरण रिजिजू के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी वोटिंग की।

खास बात कि रूडी पिछले दो दशकों से क्लब के सचिव रहे हैं। वे अब तक निर्विरोध बनते रहे थे लेकिन इस बार उन्हें अपनी ही पार्टी के सहयोगी से कड़ी चुनौती मिली। दिल्ली के वरीय पत्रकार अरविंद शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि अति महत्वपूर्ण कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद का चुनाव संपन्न हो गया। सीधे तौर पर आमने-सामने भाजपा के दो पूर्व मंत्री संजीव बालियान और राजीव प्रताप रुडी थे। इसमें कांग्रेस की सर्वेसर्वा सोनिया गांधी और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह जैसे दिग्गजों ने भी वोट डाले हैं। सूत्र बता रहे हैं कि सोनिया ने रुडी के लिए वोट किया है, जबकि अमित शाह ने बालियान के लिए। लड़ाई बड़ी थी, परिणाम भी असरदार आया। देर रात आए नतीजे में यूपी पर बिहार भारी पड़ा और रूडी ने बालियान को जोरदार पटकनी दे दी। बहरहाल, सियासी पंडितों की मानें तो भले ही यह चुनाव औपचारिक तौर पर केवल एक क्लब का हो, लेकिन इसके निहितार्थ राष्ट्रीय राजनीति में दूर तक महसूस किए जाएंगे।
