PATNA (MR) : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गर्मी तेज हो गयी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की संयुक्त ‘वोटर अधिकार यात्रा’ इन दिनों सुर्खियों में है। यात्रा के दौरान एक नारा सबसे ज्यादा गूंजा – ‘वोट चोर, गद्दी छोड़।’ खास बात यह रही कि इस बार 18 से 25 साल के युवाओं की भारी भागीदारी ने माहौल और भी गरमा दिया। इससे भाजपा सहित पूरा एनडीए खेमा बेचैनी में है। ऐसे में खासकर भाजपा अनाप-शनाप बोल रही है। भाजपा के लोग कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं। इसे लेकर तेजस्वी यादव के करीबी राजद एमएलसी कारी सोहैब ने भाजपा को निशाने पर लिया है।

वोटर अधिकार यात्रा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ लगातार रहने वाले कारी सोहैब ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा का बैंड जनता खुद बजा देगी। ये लोग सिर्फ झूठ बोलकर जनता को छलते आए हैं। हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने और हर खाते में 15-15 लाख भेजने का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने भाजपा पर अंग्रेजों वाली तोड़ो, फोड़ो और राज करो नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा ने जान-बूझकर समाज में नफरत और बंटवारे का जहर घोलने की कोशिश की है।
तेजस्वी यादव के चुनावी वादों पर बोलते हुए कारी सोहैब ने दावा किया कि नयी सरकार बनते ही ‘माई-बहिन मान योजना’ लागू की जाएगी, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने ₹2,500 की आर्थिक मदद दी जाएगी। गौरतलब है कि इस यात्रा के दौरान ही तेजस्वी यादव ने कारी सोहैब की मुलाकात राहुल गांधी से करायी। राजनीतिक गलियारों में इसे राजद और कांग्रेस की नजदीकी बढ़ने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि कारी सोहैब को नालंदा की किसी सीट से जिम्मेदारी सौंप जा सकती है। युवाओं की बड़ी भीड़, महिलाओं को लेकर योजनाओं की घोषणा और भाजपा पर सीधे वार- यह सब मिलकर बिहार की सियासत को नए मोड़ पर ले जाता दिख रहा है।
