GST कटौती पर सम्राट चौधरी बोले- रोटी, कपड़ा और मकान के लिए एनडीए सरकार का बड़ा कदम

PATNA (MR) : आमलोगों को राहत देने के लिए जीएसटी स्लैब में भारी कटौती की गयी है। इसका निर्णय जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में लिया गया। GST के अब सिर्फ 2 स्लैब होंगे। नए स्लैब का मकसद आम आदमी को राहत पहुंचाना है। इसके जरिए कृषि और किसानों को राहत देने की कोशिश की गयी है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से GST स्लैब को कम करने का वादा किया था। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने GST स्लैब में की गयी कटौती को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी को राहत देने वाला ऐतिहासिक निर्णय है। GST काउंसिल की बैठक में श्री चौधरी भी शामिल हुए थे।

सम्राट चौधरी ने कहा कि GST स्लैब में कटौती से रोटी, कपड़ा और मकान समेत आम आदमी के उपयोग वाले सभी दैनिक उपभोग की वस्तुएं सस्ता होंगी। उन्होंने कहा कि 12% और 28% वाले GST स्लैब को अब पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। देश में केवल दो दरों वाली सरल और पारदर्शी जीएसटी व्यवस्था लागू होगी। उन्होंने कहा कि हेल्थ और लाइफ़ इंश्योरेंस पर से भी जीएसटी पूरी तरह हटा दी गयी है, जबकि कई आवश्यक वस्तुओं पर अब शून्य जीएसटी लगेगा, जिससे सीधे तौर पर लोगों की जेब पर बोझ कम होगा और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। यहां तक कि कई जरूरतमंद दवाओं से भी GST को जीरो कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि यह पहल देश को एक सरल, पारदर्शी और जनहितैषी कर प्रणाली की ओर ले जाने वाला एनडीए सरकार का ऐतिहासिक कदम है। बिहारवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हार्दिक आभार और धन्यवाद। उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए सरकार जो कमिटमेंट करती है, उसे पूरा भी करती है। एनडीए सरकार ने जीएसटी प्रणाली को सरल बनाकर जनता को राहत और आर्थिक समृद्धि की ओर एक ठोस कदम बढ़ाया है। इससे न केवल रोटी, कपड़ा और मकान में लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि आम जरूरमंद वस्तुएं भी काफी सस्ती होंगी। इससे लोगों की जेबों पर का बोझ भी घटेगा।

बहरहाल, जिन चीजों पर जीएसटी घटाकर 5 परसेंट किया गया है, उनमें हेयर ऑयल, टॉयलेट सोप, साबुन की टिकिया, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साइकिल, टेबलवेयर, किचनवेयर और अन्य घरेलू सामान भी शामिल हैं। दूध, ब्रेड, छेना और पनीर पर जीएसटी जीरो कर दिया गया है। सभी भारतीय रोटियों पर जीएसटी जीरो होगा, जबकि खाद्य पदार्थ नमकीन, भुज्जिया, सॉस, पास्ता, इंस्टेंट नूडल्स, चॉकलेट, कॉफी, कॉर्नफ्लेक्स, मक्खन, घी ये सभी चीजें 5% वाले जीएसटी स्लैब के दायरे में हैं। 28% से घटाकर 18% वाले GST स्लैब में एयर कंडीशनिंग मशीनें, टीवी, डिशवॉशिंग मशीनें, छोटी कारें, मोटरसाइकिलें आदि को शामिल किया गया है। 33 जीवन रक्षक दवाइयों को जीएसटी स्लैब से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी पर जीएसटी घटाकर 12% से 5% कर दिया गया है। निर्माण क्षेत्र के लिए भी एक अहम फैसला लिया गया है। सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% किया गया है, लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री ने साफ किया है कि लग्जरी कैटेगरी के सामानों पर टैक्स में कोई ढील नहीं होगी।