
PATNA (MR) : पटना हाईकोर्ट स्थित शताब्दी भवन में आज बुधवार को एसएनएस मेमोरियल पेन क्लीनिक की ओर से मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया। बीएमडी टेस्ट के तहत मरीजों के जोड़ो में दर्द, गठिया, यूरिक एसिड, हड्डियों में कैल्शियम की कमी, बोन मिनिरल डेंसिटी, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गयी। पीएमसीएच के गठिया व जोड़ों के दर्द के एक्सपर्ट डॉ अंकित कुमार मरीजों की जांच की कमान खुद संभाले हुए थे। शिविर में 200 से अधिक अधिवक्ताओं ने जांच करायी।
इस आयोजन का संचालन अधिवक्ता राम जीवन प्रसाद अधिवक्ता उदय प्रताप सिंह एवं अधिवक्ता नीरज कुमार के द्वारा किया गया। इनके अलावा एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह, महासचिव जयशंकर प्रसाद सिंह, योगेश चंद्र वर्मा, उपेंद्र सिंह, रामसंदेश राय, मंजू शर्मा, राजाराम राय, हिमराज राम, विजेंद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र नाथ मिश्रा, अमरेंद्र सिन्हा, नवीन कुमार आदि ने भी सहयोग किया। इस शिविर में पीएमसीएच के ऑर्थोपेडिक डॉक्टर अंकित के अलावा डॉ संकेत, डॉ कृष्णा मनी आदि ने जांच की। वहीं बीमारी से ग्रसित अधिवक्ताओं को मुफ्त दवाएं वितरण की गयीं। इसमें इप्का, इंटास, मैकलेड, मेडोफॉर्म आदि कंपनियों का अहम रोल रहा।

डॉ अंकित ने बताया कि शिविर में अधिसंख्य मरीजों की शिकायत हड्डियों में कैल्शियम, यूरिक एसिड, बीपी और नस से जुड़ी समस्याओं को लेकर थी। उन्होंने बताया कि शिविर में कमर दर्द, केहुनी दर्द, एड़ी-कंधे का दर्द आदि की जांच भी की गयी। उन्होंने बताया कि कैल्शियम की कमी से हड्डियों में कमजोरी होती है।
