मोदी सरकार में भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार बहुक्षेत्रीय विकास कर रहा है : अरविंद सिंह

PATNA (MR) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने 28 जुलाई रविवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काफी तेजी से विकास कर रहा है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की स्थिति 2014 के पहले कांग्रेस कार्यकाल में 2 ट्रिलियन डॉलर के साथ 10 वें स्थान पर थी और भारत विश्व के कमजोर पांच देशों में शामिल था। लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के बाद आज 3.75 ट्रिलियन डॉलर के साथ हम विश्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। साथ ही हमारा देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि पीएम श्री मोदी के नेतृत्व में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की यात्रा में एक और बड़ा कदम बढ़ाते हुए भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 670.86 अरब डॉलर के पार पहुंच चुका है। बजट की नवीन योजनाओं के बाद यह आंकड़ा और अधिक बढ़ेगा और हम जल्द अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

उन्होंने कहा कि भारत का रक्षा निर्यात 2014 के पहले कांग्रेस कार्यकाल में मात्र 686.27 करोड़ था, लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत का रक्षा निर्यात भारी वृद्धि के साथ बढ़कर 21,083 करोड़ हो गया है। कांग्रेस के कार्यकाल में 2014 के पहले देश में मात्र 350 स्टार्ट-अप था, लेकिन मोदी सरकार में 2014 के बाद ये विभिन्न सेक्टर्स में प्रचंड वृद्धि के साथ बढ़कर 1,42,659 हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में यानी 2014-15 के पहले मोबाइल उत्पादन मात्र 18,900 करोड़ का रुपए था, जो मोदी सरकार में बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 4,10,000 करोड़ रुपए का हो गया है यह 2000 प्रतिशत का इजाफा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विभिन्न सेक्टर्स में आधुनिकता को अपनाते हुए सुधार, परिवर्तन और प्रदर्शन की नीति के साथ तीन गुना तेजी से भारत को विश्व की तृतीय आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए पूरी दृढ़ता के साथ अग्रसर है।