PATNA (MR) : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar MLA Election 2025) के पहले एनडीए सरकार का बड़ा धमाका। इस धमाके को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया है। उन्होंने सभी परिवारों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं, अगले तीन वर्षों में घरेलू उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा का भी लाभ मिलेगा। उधर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस घोषणा का स्वागत किया है और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का स्वागत किया है। वहीं सियासी पंडितों का मानना है कि चुनाव में इसका सीधा लाभ एनडीए सरकार को मिलेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 17 जुलाई को अपने X प्लेटफॉर्म पर सुबह-सुबह इसकी घोषणा की। उन्होंने लिखा- ‘हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से, यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।’ उन्होंने आगे लिखा है- ‘कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे, उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी, बाकी के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।’

मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लिखा है कि एनडीए सरकार ने बिहार के गरीब बिजली उपभोक्ताओं के लिए क्रांतिकारी कदम उठाया है। 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। इसके साथ ही अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा। उन्होंने यह भी लिखा है कि कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी। इस ऐतिहासिक निर्णय से बिहार की जनता को काफी राहत मिलेगी।
