महागठबंधन में महाबवाल : CPI ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- बछवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार BJP का एजेंट

Mukhiyajee / Patna : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गयी है। बयानों की जंग भी तेज है। लेकिन बड़ी खबर महागठबंधन से है। सीपीआई ने आज शुक्रवार को कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल, महागठबंधन में आपसी खींचतान के बीच 11 सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो रहा है। कहीं कांग्रेस का भिड़ंत राजद से है तो कहीं वीआईपी से और कहीं वामदल से। ऐसी ही एक सीट है बछवाड़ा। यहां से सीपीआई ने महागठबंधन के बैनर तले अवधेश राय को अपना उम्मीदवार बनाया है। लेकिन इसी सीट से कांग्रेस ने गरीब दास को उतारा है। इस सीट पर वोटिंग 6 नवंबर को है। दोनों ओर से प्रचार तेज है। ऐसे में आज सीपीआई का सब्र डोल गया। उसने कांग्रेस उम्मीदवार को भाजपा का एजेंट बताया है।

2020 में भी की थी मदद : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बछवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार गरीब दास पर भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में 2020 में बछवाड़ा सीट भाकपा को मिली थी, उस वक्त भी गरीब दास ने निर्दलीय लड़कर भाजपा की मदद की थी। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी गरीब दास ने भीतर ही भीतर भाजपा उम्मीदवार की मदद की थी। 2025 के विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन में भाकपा को बछवाड़ा सीट मिली हुई है। इसके बावजूद गरीब दास को कांग्रेस ने सिंबल दे दिया है। चुनाव प्रचार के दौरान गरीब दास की भाजपा उम्मीदवार के साथ बैठक की सूचना भी मिली है। इससे साफ हो रहा है कि गरीब दास भाजपा एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं।

माले ने किया समर्थन : भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि गरीब दास के परिवार का भाजपा से मिलीभगत का पुराना इतिहास है। फरवरी 2005 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद और कांग्रेस का समझौता हुआ था। राजद से तत्कालीन विधायक स्वर्गीय उत्तम यादव उम्मीदवार थे, लेकिन कांग्रेस नेता रामदेव राय बागी हो गए थे और भाजपा की मदद ली थी। उन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ती रही है, लेकिन बछवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार और उनका परिवार हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों की मदद की है और भाजपा से मदद ली है। उन्होंने बछवाड़ा से भाकपा उम्मीदवार अवधेश राय का संघर्षों का इतिहास है। इस बार बछवाड़ा से भाकपा उम्मीदवार की रिकार्ड वोटों से जीत होगी।

इसे भी क्लिक कर पढ़ें 👇👇