एसएसपी वर्ल्ड स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम पेश कर बच्चों ने मचाया धमाल, अभिभावकों ने बढ़ाया हौसला

PATNA (MR) : एसएसपी वर्ल्ड स्कूल में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने अपने परफॉर्मेंस से शिक्षकों सहित अभिभावकों का भी मन मोह लिया। इसका उद्घाटन स्कूल मैनेजमेंट की चेयरपर्सन प्रीति रानी, निदेशक श्रीदत्त कुमार सिंह, प्रधानाचार्य राजदेव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

स्कूल में आयोजित कलरफुल कॉम्पिटिशन का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों से जोड़ना और उनकी प्रतिभा को निखारना था। सबसे पहले बच्चों ने दीप-ज्योति मंत्र पेश किया। इसके बाद उन्होंने गणित से जुड़े कार्यक्रम की मजेदार प्रस्तुति दी। बच्चों की मासूमियत और उत्साह ने सभी का दिल जीत लिया। अभिभावकों ने इस दौरान बच्चों का भरपूर हौसला बढ़ाया, जिससे माहौल और भी जीवंत हो गया।

इस मौके पर स्कूल के निदेशक श्रीदत्त कुमार सिंह ने कहा कि हमारे स्कूल में हर बच्चे की प्रतिभा को मौका दिया जाता है, ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सके। प्रधानाचार्य राजदेव कुमार ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह उत्सव उन बच्चों के लिए एक प्रेरणा है, जो पढ़ाई से दूर हो गए हैं। हम उन्हें एक नयी और सार्थक दिशा देना चाहते हैं। एसएसपी वर्ल्ड स्कूल में हर कोई इस उत्सव का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा है। यह मंच बच्चों को जोड़ने और उनके भविष्य को संवारने के लिए प्रतिबद्ध है!