28 फरवरी से बिहार विधान मंडल का बजट सत्र शुरू, होंगी 20 बैठकें; अध्यक्ष बोले- सुदृढ़ रहेंगी व्यवस्थाएं, नेवा सेवा केंद्र गठित

PATNA (MR) : बिहार विधान मंडल का बजट सत्र आगामी 28 फरवरी से शुरू हो रहा है। बजट सत्र के दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्था सुचारू रूप से करने के उद्देश्य से आज विधानसभा के वाचनालय में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने की।

अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि आगामी बजट सत्र में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चले, इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए यह बैठक आयोजित की गयी है। इस सत्र में कुल 20 बैठक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रश्न, वित्तीय कार्य, गैर सरकारी संकल्प सहित अन्य महत्वपूर्ण विधायी कार्य होंगे। इस बार के बजट सत्र में नेवा पोर्टल (National e Vidhan Application) के माध्यम से ही प्रश्न आदि महत्वपूर्ण विधायी कार्यों का निष्पादन होगा। इसके लिए विधान सभा में नेवा सेवा केंद्र का भी गठन किया गया है, जिसमें नेवा से संबंधित कार्यों से जुड़े सभा सचिवालय एवं अन्य अधिकारियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है।

उन्होंने बिहार विधान सभा में हाल ही में आयोजित 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के सफल आयोजन पर प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि पूरे देश के विधान मंडलों के पीठासीन अधिकारी यहां की व्यवस्था से अभिभूत थे। आपसे उम्मीद है कि जिस तरह की सक्रियता से आपने अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के दौरान कार्य किया था, वैसी ही मुस्तैदी एवं चौकसी आप आगामी सत्र के दौरान दिखाएंगे।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के नोडल पदाधिकारी विधानसभा से संबंधित प्रशाखा के साथ सामंजस्य स्थापित कर ससमय कार्यों का सुचारू रूप से निष्पादन कराएं। उन्होंने विधानसभा एवं परिषद् में अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरों, सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्था चाक-चौबंद कर लेने का निर्देश दिया। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आश्वस्त किया कि सरकार विधानमंडल के प्रति अपनी जिम्मेवारी के निर्वहन के प्रति सदा मुस्तैद है। उन्होंने मुख्य सचिव के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों को भी प्रोएक्टिव रहने का निदेश दिया। इस बैठक में बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उप सभापति रामवचन राय, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह, पटना एसएसपी अवकाश कुमार सहित कई विभागों के पदाधिकारी एवं विधानसभा व विधान परिषद के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा विधानसभा के सभी दलीय नेताओं की भी बैठक हुई। इसमें भी सुचारु व्यवस्था की तैयारी की जानकारी दी गयी।