अरवल विधायक मनोज शर्मा का चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत, लड्डुओं से भी तौला

Rajesh Thakur / Patna : बिहार के अरवल विधानसभा क्षेत्र में आज गुरुवार को नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक मनोज शर्मा को उनके समर्थकों ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया, साथ ही उन्हें लड्डुओं से तौला भी। इस अवसर पर समर्थकों की अच्छी-खासी भीड़ जुटी थी। सम्मान-सह-अभिनंदन समारोह का आयोजन एनडीए की ओर से हसपुरा के मेन रोड पर अवस्थित सीएम रिसोर्ट में किया गया था। सम्मान-सह-अभिनंदन समारोह में ओबरा के विधायक प्रकाश चन्द्र का भी समर्थकों ने स्वागत किया। मालूम हो कि मनोज शर्मा की यह दूसरी जीत है। इसके पहले ये गोह से विधायक रह चुके हैं। इस बार इन्हें अरवल से टिकट मिला था। यहां भी मनोज शर्मा ने जीत का डंका बजा दिया।

इधर स्वागत से अभिभूत विधायक मनोज शर्मा ने हसपुरा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यह मेरी नहीं, बल्कि जनता की जीत है। यह सम्मान के लिए मैं हृदय से सभी का अभिनंदन एवं आभार प्रकट करता हूँ। आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद यूँ ही बना रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का लगातार विकास हो रहा है और उसी रफ्तार से क्षेत्र का भी विकास होगा। बताया जाता है कि 14 नवंबर को काउंटिंग में मिली जीत के बाद से ही नवनिर्वाचित विधायक मनोज शर्मा का क्षेत्र में अभिनंदन समारोह का सिलसिला जो शुरू हुआ है, वह अब तक जारी है। इसके लिए वे सोशल मीडिया पर लगातार अपने समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। वे यह भी कहते हैं कि क्षेत्र की जनता का स्नेह, विश्वास और सहयोग मेरे लिए अमूल्य है।

बता दें कि अरवल विधानसभा क्षेत्र से मनोज शर्मा 14093 मतों से विजयी हुए हैं। उन्हें 25 राउंड की गिनती के बाद 46.66% के साथ कुल 79854 वोट मिले, जबकि इनके प्रतिद्वंदी सीपीआई-माले उम्मीदवार महानंद सिंह को महज 38.33% वोट से ही संतोष करना पड़ा। यानी प्रतिद्वंदी को कुल 65761 वोट प्राप्त हुए। अरवल से कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन वे सभी 5 हजार से नीचे ही रहे यानी सबकी जमानत जब्त हो गयी। निर्वाचन आयोग के आंकड़े बताते हैं कि 4 उम्मीदवारों को 4 हजार से कम, 1 उम्मीदवार को 3 हजार से कम, 3 उम्मीदवारों को 2 हजार से कम, जबकि 5 उम्मीदवारों को 1 हजार से कम वोट मिले। वहीं नोटा को कुल 1451 लोगों ने वोट दिये। इसमें 6 उम्मीदवारों को नोटा से कम वोट मिले।