Ajeet Kumar / Patna : इमारत-ए-शरिया, बिहार, ओडिशा और झारखंड के अमीर-ए-शरीयत हजरत मौलाना सैयद अहमद वली फैसल रहमानी ने आज मंगलवार को कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय कर्तव्य है। उन्होंने अपील की है कि प्रत्येक मतदाता अपने वोट का प्रयोग अवश्य करे, क्योंकि एक-एक वोट से सरकार बनती और बदलती है। उन्होंने फुलवारी शरीफ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि देश में तेजी से बदलते हालात में नेक चरित्र, धर्मनिरपेक्ष और न्यायप्रिय प्रतिनिधियों का चुनाव अत्यंत आवश्यक है।


फैसल रहमानी ने कहा कि वोट देना न सिर्फ राष्ट्रीय, बल्कि मुसलमानों के लिए एक धार्मिक जिम्मेदारी भी है ताकि ऐसे प्रतिनिधि चुने जाएं, जो सभी नागरिकों के साथ समानता और निष्पक्षता के साथ कार्य करें। उन्होंने अपील की है कि जो लोग रोजगार, कारोबार या अन्य कारणों से प्रांत से बाहर हैं, वे मतदान के दिन अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डालें।


उन्होंने मदरसों के आलिम, मस्जिदों के इमाम और दावत व तबलीग से जुड़े लोगों से भी आग्रह किया कि वे समाज में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाएं ताकि हर नागरिक अपने इस राष्ट्रीय कर्तव्य का पालन कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि देश के विकास, एकता और सौहार्द्र के लिए मतदान अनिवार्य है, इसलिए सभी लोग ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने वोट का प्रयोग करें। वोट करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है।