Bihar MLA Election 2025 : कुर्था विधानसभा क्षेत्र से लवकुश यादव ने भी ठोकी ताल, कहा- टिकट मिला तो जीतकर दिखाऊंगा

Rajesh Thakur l Patna / Arwal : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक दलों की तैयारी फाइनल स्टेज में है। राष्ट्रीय जनता दल में भी चुनावी मंथन चरम पर है। उम्मीदवारों के नाम पर मंथन चल रहा है। बायोडाटा लिये जा रहे हैं। कुर्था विधानसभा क्षेत्र के लिए राजद की ओर से युवा नेता लवकुश यादव ने काफी जोरदार ढंग से दावेदारी ठोकी है। सियासी पंडितों की मानें तो यदि उन्हें टिकट मिलता है तो कुर्था विधानसभा क्षेत्र में इस बार राजनीति की नयी इबादत लिखी जा सकती है। राजद ने भी कहा है कि जल्द ही उम्मीदवारों के नाम तय हो जाएंगे और महागठबंधन में सीटों पर भी मुहर लग जाएगी।

दरअसल, युवा डायनमिक के रूप में कुर्था के युवा वोटरों के बीच लोकप्रिय लवकुश यादव लंबे समय से राजद की राजनीति से जुड़े हुए हैं। छात्र जीवन से ही संगठनात्मक कामों में सक्रिय रहे लवकुश वर्ष 2010 में बिहार प्रदेश युवा राजद के प्रदेश सचिव और वर्ष 2012 में प्रदेश महासचिव निर्वाचित हुए। इन पदों पर रहते हुए उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों में लगातार सक्रियता दिखायी और संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का काम किया। लवकुश यादव का राजनीतिक सफर केवल पदों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने युवाओं को जोड़ने और जनता के मुद्दों को उठाने में भी अग्रणी भूमिका निभायी है और आज भी निभा रहे हैं।

तेजस्वी यादव की मौजूदगी में आयोजित कई बड़े सम्मेलनों का सफल आयोजन करवा चुके लवकुश को इलाके का मेहनती और साफ-सुथरी छवि वाला नेता माना जाता है। सबसे बड़ी बात है कि ये स्थानीय नेता है, साथ ही पढ़े-लिखे भी हैं। उनकी शिक्षा स्नातक स्तर तक है और वे हिंदी, अंग्रेजी और मगही भाषाओं में दक्ष हैं। युवाओं में उनकी पकड़ और संगठनात्मक कौशल को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता उन्हें कुर्था सीट से एक मजबूत दावेदार मान रहे हैं। इन पर बाहरी होने का ठप्पा भी नहीं लगेगा। ये कुर्था विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर के रहने वाले हैं तथा समाज सेवा को राजनीति का आधार मानते हैं। गरीबों और वंचितों के लिए मददगार छवि ने उन्हें इलाके में लोकप्रिय बनाया है। स्थानीय लोग बताते हैं कि शादी-ब्याह से लेकर कठिन परिस्थितियों तक, लवकुश ने हमेशा खुलकर सहयोग किया है।

लवकुश यादव कहते हैं- ‘अगर पार्टी मुझे मौका देती है तो मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए दिन-रात मेहनत करूंगा। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हम कुर्था को विकास की राह पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ सियासी पंडित कहते हैं कि लवकुश की साफ छवि, शिक्षा और स्थानीय जुड़ाव उन्हें अन्य दावेदारों पर भारी पड़ने का मौका दे सकती है। पार्टी की रणनीति और जनता का समर्थन यदि उनके पक्ष में जाता है, तो यह सीट राजद के खाते में मजबूती से जा सकती है।