Rajesh Thakur l Patna : भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को पटकनी दी। इस बार उसने एशिया कप में पराजित किया। टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) क्रिकेट मैच के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से पराजित किया। इस पूरे मुकाबले में भारत की यह हैट-ट्रिक जीत थी। भारतीय टीम ने पहले लीग मैच, फिर सुपर-4 में हराया और अबकी बार फाइनल में उसे ठोक दिया। इस जीत से पूरे देश में तो खुशी की लहर है और सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को समर्थक बधाई दे रहे हैं। बिहार का सियासी गलियारे में भी खुशी की लहर है। पाकिस्तान को हड़काते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले- जहां भिड़ोगे, वहां हारोगे…


दरअसल, भारत ने बीती रात एशिया कप के खिताबी मुकाबले में हराते हुए 9वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। इस खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान में पहली बार मुकाबला हुआ। पाकिस्तान ने 146 रन बनाए थे। 147 रन के टार्गेट का पीछा करते हुए भारत ने दो गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें तिलक वर्मा और शिवम दुबे की जबरदस्त बैटिंग रही। वहीं रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर मैच फिनिश किया। एक समय तो पाकिस्तान ने मैच पर पकड़ बना ली थी। अंतिम 3 ओवर में भारत को जीत के लिए 30 रन की जरूरत थी। 18वें ओवर में 13 रन मिलने से मैच में रोमांच वापस आ गया। 19वें ओवर में 7 रन बने।

इस तरह से भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे। अंतिम ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। लेकिन तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा से शानदार छक्का जड़ा। बाकी चौथी गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका लगाकर रही-सही कसर पूरी कर दी। इस रोमांचक जीत पर बिहार का सियासी गलियारा भी काफी प्रफुल्लित है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत ने आज फिर पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कर दिया। क्रिकेट एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पराजित कर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं!
इधर बिहार के सियासी गलियारे में NDA से लेकर महागठबंधन तक के नेताओं ने खुशी जाहिर की है। इसके पहले हम बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस तरह जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर चला। नतीजा वही, भारत जीत गया। हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने उसी का हवाला देकर कहा कि क्रिकेट में भी भारत ने पाकिस्तान को रौंद दिया। वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लिखा कि जहां भिड़ोगे, वहां हारोगे…। उनके कहने का सीधा मतलब था कि पिछले दिनों भारत ने वास्तविक लड़ाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान को घुटने टेकने पर विवश कर दिया था। अबकी बार खेल के मैदान पर उसे पस्त कर दिया।


बिहार के सियासी गलियारे से मिली खबर के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लिखा- एशिया कप 2025 चैंपियन बनने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई। जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में पाकिस्तान को धूल चटाई, ऐसे ही भारतीय सेना भी आतंकियों को नेस्तनाबूद करने ही वाली थी, लेकिन अमेरिकन राष्ट्रपति ट्रंप के कहने पर प्रधानमंत्री मोदी ने अचानक सीजफायर कर दिया था।’ बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने लिखा-India thrash Pakistan to lift the Asia Cup! 🏆🇮🇳🔥।
