PATNA (MR) : बिहार में विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों का महासम्मेलन 24 अगस्त को होगा। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए बिहार मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय तथा पंच-सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद निराला जुटे हुए हैं। इसके लिए वे पंचायत स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर रहे हैं। मुखिया, जिला पार्षद से लेकर पंच, सरपंच तक से मुलाकात की जा रही है और उन्हें सम्मलेन में शामिल होने के लिए न्योता दिया जा रहा है। अब तक दर्जन भर जिलों को दौरा हो चुका है। यह महासम्मेलन पटना के बापू सभागार में आयोजित किया जाएगा।

इसी कड़ी में 29 जुलाई को मुजफ्फरपुर के गायघाट और बोचहां विधानसभा में ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय और पंच-सरपंच के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। दोनों ने वहां मौजूद प्रतिनिधियों को संबोधित किया, साथ विभिन्न मांगों से अवगत कराया। इसके पहले सारण में बैठक हुई। दरियापुर के मुखिया संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधियों को पटना महासम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया।

बता दें कि पिछले माह पटना स्थित दारोगा प्रसाद राय सभागार में इसे लेकर बैठक हुई थी। इसमें ग्राम कचहरी सहित पंचायत प्रतिनिधियों और सभी कर्मियों के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। साथ ही 24 अगस्त को होने वाले महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर मंथन हुआ। इतना ही नहीं, मनरेगा को लेकर भी गंभीर विमर्श हुआ। सरकार से सभी की मांगों पर 24 अगस्त के पहले विचार करने की मांग की गयी। बैठक में मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश राय, पंच-सरपंच के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला, हरेंद्र प्रसाद यादव, सुरेंद्र प्रसाद, संतोष सिंह, नितेश राय, दिनेश राय, दाउदनगर के मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
