PATNA (MR)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहार से परीक्षा देने गये छात्रों के साथ भेदभाव और दुर्व्यवहार किए जाने की कड़ी निंदा की है। इसके लिए उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।
उन्होंने बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) के पत्र को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि पश्चिम बंगाल में बिहार के बच्चों के साथ दुर्व्यवहार कतई स्वीकार्य नहीं है। बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार घटना की सत्यता जांच कर पश्चिम बंगाल राज्य शासन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी, इसके लिए पत्र लिखा गया है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने यह भी लिखा है कि हम उम्मीद करते हैं कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार अलगाववाद और क्षेत्रवाद की राजनीति से दूर होकर प्रशासनिक स्तर पर बिहार के बच्चों को न्याय दिलाएगी। बता दें बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) ने यह पत्र पश्चिम बंगाल के अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) को लिखा है। पत्र में पूरी स्थिति से अवगत कराने की मांग की गयी है।