PATNA (MR) : JDU की नवनिर्वाचित MLC रोजीना नाजिश (Rozina Nazish) ने निर्विरोध जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से आशीर्वाद लेने एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंची। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।
दरअसल, जेडीयू एमएलसी तनवीर अख्तर का पिछले दिनों कोरोना से निधन हो गया था। इससे यह सीट खाली हो गई थी। बाद में तनवीर अख्तर की जगह उनकी पत्नी रोजीना को पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाया गया। इस सीट के लिए विपक्ष की ओर से किसी ने भी दावेदारी नहीं की।
नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के साथ ही रोजीना नाजिश को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया। इसके साथ वे आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्विरोध जीत के लिए उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा जल संसाधन मंत्री संजय झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जेडीयू नेता सादिक अख्तर, कमाल मुस्तफा समेत अन्य लोग शामिल थे.