पटना में खुला हैवेल्स गैलेक्सी का नया स्टोर, ग्राहकों की संतुष्टि पहली प्राथमिकता

PATNA (MR) : पटना के गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ में हैवेल्स गैलेक्सी का नया स्टोर खुला। इसका उद्घाटन हैवेल्स के DGM विकास शर्मा ने किया। इस मौके पर LJPR के प्रदेश सचिव रवि रंजन प्रसाद सिंह, गांधी संग्रहालय के सचिव मोहम्मद आसिफ वासी समेत कुणाल कुमार, रासाज्ञा श्रीवास्तव, हर्षित कुमार, नरेंद्र कुमार, प्रगति प्रिया, सन इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल विनीता आदि मौजूद रहे।

फर्म के प्रोपराइटर हर्षित कुमार ने बताया कि यहां इलेक्ट्रिक से जुड़े सभी तरह के प्रोडक्ट्स मिलेंगे। क्वालिटी में किसी तरह का समझौता नहीं होगा। यह कंपनी अपनी गुणवत्ता के लिए ही जानी जाती है। घर हो या कार्यालय, सभी जगहों के लिए इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स उचित दाम पर मिलेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि ग्राहक को संतुष्ट करना हमारी पहली प्राथमिकता है। साथ ही हमारी विश्वसनीयता ही हमारी पूंजी है। उचित दाम पर यहां बेहतरीन प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराए जाएंगे।