Mukhiyajee । Patna : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नॉमिनेशन शुरू होने के साथ ही सरगर्मी काफी तेज हो गयी है। महागठबंधन के सबसे बड़े घटक होने की वजह से राजद में यह सियासी हलचल कुछ अधिक ही तेज है। कुछ ऐसी ही हलचल मधुबनी बेल्ट की हॉट सीट फुलपरास विधानसभा क्षेत्र को लेकर भी है। यहां से राजद किन्हें टिकट देगा, कहना मुश्किल है, लेकिन वर्तमान में इंजीनियर गौरी शंकर यादव टिकट के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। बता दें कि यहां दूसरे चरण में चुनाव है और 13 अक्टूबर से नॉमिनेशन शुरू हो जाएगा। हालांकि, यह में तय है कि दो-तीन दिन में सबकुछ क्लियर हो जाएगा।


राजद में नए जोश और जनसंपर्क क्षमता के लिए पहचाने जाने वाले इंजीनियर गौरीशंकर यादव राजनीतिक मैदान में पूरी तरह सक्रिय हैं। पेशे से इंजीनियर और स्वभाव से जनसेवक माने जाने वाले गौरी यादव ने इसी साल की शुरुआत में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण की है और फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त करते हुए अपना बायोडेटा तेजस्वी यादव को सौंपा है। मधुबनी जिले के फुलपरास प्रखंड के बसुआरी गांव निवासी इंजीनियर गौरी शंकर यादव का सामाजिक और राजनीतिक सफर दो दशकों से अधिक पुराना है। ये 2009 में झंझारपुर लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रहे, उसके बाद 2010, 2015 और 2020 में फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे थे। हालांकि, बड़े दल से नहीं होने की वजह से इन्हें सफलता नहीं मिली। ऐसे में इन्होंने राजद को अपना नया ठिकाना बनाया और काफी कम समय में पार्टी में अपनी खास पहचान बना ली, जबकि जनता के बीच तो ये वर्षों से रह रहे हैं।
इसे भी पढ़ें 👇👇
दरअसल, राजनीतिक जीवन की शुरुआत इन्होंने समता सैनिक दल से की थी, जहाँ वे प्रदेश उपाध्यक्ष रहे। बाद में बसपा के प्रदेश महासचिव और फिर लोहियावाहिनी (सपा-बिहार) के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में संगठन विस्तार में उल्लेखनीय भूमिका निभायी। 2020 से 2022 तक ये जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रदेश महासचिव रहे। अब राजद में शामिल होकर नयी ऊर्जा के साथ राजनीतिक मैदान में कूद पड़े हैं। गौरी शंकर यादव ने मुखियाजी डॉट कॉम को बताया कि फुलपरास की जनता परिवर्तन और विकास चाहती है, और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही यह संभव है। सबसे बड़ी बात कि गौरी शंकर यादव न केवल राजनीति, बल्कि सामाजिक और खेल गतिविधियों से भी जुड़े रहे हैं। वे राष्ट्रीय स्तर के जेवेलिन थ्रो पदक विजेता रह चुके हैं और साउथ जोन क्रिकेट टीम के सदस्य भी रहे।
छात्र आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाने के अलावा इन्होंने कोसी क्षेत्र में कुश्ती, क्रिकेट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने में अहम योगदान दिया है। इसके साथ ही सामाजिक न्याय को भी बढ़ावा दिया है। इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी समाजसेवा से जुड़ी है। मधुबनी के सियासी पंडितों का मानना है कि इंजीनियर गौरी शंकर यादव के आने से राजद को कोसी-मधुबनी बेल्ट में नयी ऊर्जा के साथ जातीय और सामाजिक संतुलन भी मिल रहा है। इन्होंने यह भी बताया कि यदि राजद उन्हें टिकट देता है तो वह चुनाव जीतकर दिखाएंगे। जनता परिवर्तन चाहती है। वर्तमान विधायक शीला मंडल को नीतीश सरकार ने भले ही मंत्री बना दिया, लेकिन फुलपरास का विकास पूरी तरह बाधित है।

