Bihar MLA Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2 चरणों में, काउंटिंग 14 नवंबर को; जानिए कहाँ-कहाँ और कब-कब वोटिंग

Rajesh Thakur। Patna / Delhi : आखिर इंतजार की घड़ियाँ खत्म हो गयी। बिहार चुनाव की डुगडुगी बज गयी। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया। नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। उनके साथ दोनों चुनाव आयुक्त मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि बिहार चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। मतगणना 14 नवंबर को होगी। पूरी प्रक्रिया 16 नवंबर तक खत्म होगी।