Bihar MLA Election 2025 : अमित शाह तारापुर की चुनावी सभा में बोले- सम्राट चौधरी को पीएम नरेंद्र मोदी बनाएंगे बहुत बड़ा आदमी

Rajesh Thakur / From Asarganj (Tarapur) : तारापुर विधानसभा क्षेत्र के वैश्य बहुल असरगंज नगर पंचायत में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को विरोधियों पर खूब बरसे। जलालाबाद उच्च विद्यालय के मैदान में उन्होंने साफ लहजे में कहा कि तारापुर के लोगों तारापुर से बीजेपी उम्मीदवार सम्राट चौधरी को जिताइए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्हें बहुत बड़ा आदमी बनाएंगे। मौसम खराब होने के बावजूद मैदान समर्थकों से खचाखच भरा रहा। भाषण समाप्त होने के बाद भीड़ की वजह से लोग काफी देर तक ट्रैफिक में फंसे रहे। गृहमंत्री ने महती चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव किसी को विधायक या मंत्री बनाने के लिए नहीं हैं। ये चुनाव उस ‘जंगलराज’ को रोकने के लिए हैं, जो अपना वेष बदलकर आएगा। उन्होंने विभिन्न कांडों को गिनाते हुए कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में 38 नरसंहार हुए।

सम्राट चौधरी को प्रचंड मतों से जिताइये : उन्होंने यह भी कहा कि यहां के विधायक राजीव कुमार सिंह ने खुद सम्राट चौधरी के पक्ष में सीट छोड़ी है। उनसे हमने फोन पर बात भी की थी। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों के लोग अपने विधायक के लिए पैरवी करते हैं कि उन्हें मंत्री बनाया जाए, लेकिन तारापुर की जनता को बना बनाया उपमुख्यमंत्री मिल गया है, बस उन्हें प्रचंड मतों से जिताइए। बदले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्राट चौधरी को बहुत बड़ा आदमी बनाएंगे। उन्होंने तारापुर के 34 शहीदों को नमन किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तारापुर शहीद दिवस को राजकीय सम्मान के रूप में मनाने का काम किया है। उन्होंने चुनाव के ठीक पहले तारापुर के विकास पर 176 करोड़ की विकास योजनाओं को भी गिनाया। इन योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास अगस्त-सितंबर माह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया था।

विपक्ष पर किया करारा हमला : गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। कहा कि माताओं-बहनों ने छठ पूजा की, लेकिन राहुल गांधी ने इसे ‘नाटक’ कहकर न सिर्फ मोदी जी, बल्कि छठ मैया का भी अपमान किया। उन्होंने कहा कि जब-जब मोदी जी का अपमान हुआ है, जनता ने तब-तब कमल को और खिलाया है। इससे पहले अमित शाह ने कहा कि मुंगेर में सीता माता ने छठ पूजा की थी। देश-दुनिया में लोगों ने छठ पूजा की। कल राहुल बाबा बिहार आए थे, लेकिन उन्हें ये सब नहीं पता। फिर कैसे पता होगा। ननिहाल इटली में है। वो कह रहे हैं छठ मइया की पूजा एक ड्रामा है। नौटंकी है!

जीविका दीदी को दी गयी राशि नहीं होगी वापस: सभा में सम्राट चौधरी ने कहा कि तारापुर का अधूरा सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आशीर्वाद से पूरा होगा। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों को दी गई 10 हजार राशि वापस नहीं लेनी है, न किसी को लेने दी जाएगी। भाजपा सरकार ने विकास को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। उन्होंने सरकार की उनके योजनाओं को भी गिनाया, जिनका हर घर और हर परिवार को सीधा लाभ मिला।