Bihar MLA Election 2025 : सम्राट चौधरी तारापुर से लड़ेंगे चुनाव, 16 को करेंगे नॉमिनेशन; कोई लेकिन-वेकिन नहीं

Rajesh Thakur l Patna : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA ने सीट शेयरिंग कर ली। अब सीटों और प्रत्याशियों के नामों का खुलासा होना है। इसका भी काउंट डाउन शुरू हो गया है। कुछ ही घंटे के बाद सीटों और नामों से भी पर्दा उठ जाएगा। लेकिन, इसे लेकर मीडिया से लेकर नेताओं तक में कन्फ्यूजन का दौर चल रहा है। सबसे अधिक मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा को लेकर बहस जारी है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नाम आने के बाद से ही तारापुर काफी हॉट सीट बन गया है। इसे लेकर कयासबाजी भी काफी तेज हो गयी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट (मुखियाजी नहीं) और व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी की वजह से बहस थमने की बजाय और बढ़ गयी।

रिपोर्ट से लोजपा भी हैरान : दरअसल, NDA के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे के बाद कुछ मीडिया और व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी ने ‘ब्रेकिंग’ के चक्कर में तारापुर को लोजपा (आर) के खाते में डाल दिया। यह मैसेज इतना तेजी से वायरल हुआ कि लोजपा (आर) के स्थानीय नेता भी हैरान थे और अपने सोर्स से एक-दूजे से खोज-खबर ले रहे थे। जबकि चिराग पासवान या पार्टी के कोई भी अधिकृत नेता के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह की कोई जानकारी नहीं थी। वहीं दूसरी ओर, भाजपा अपनी कागजी तैयारी में जुटी हुई है। मुखियाजी डॉट कॉम ने अपने सूत्रों से खांगला तो मामला कन्फ्यूजन का निकला। बात वहीं पर आकर रुक गयी कि तारापुर सीट से इस बार जदयू नहीं लड़ेगा, बल्कि उसकी जगह भाजपा लड़ेगी। भाजपा उम्मीदवार के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी 16 अक्टूबर को नामांकन करेंगे। तारापुर में पहले चरण में चुनाव है। इस लिहाज से 17 अक्टूबर को नॉमिनेशन की लास्ट डेट है और 6 नवंबर को वोटिंग होगी।

अंतिम बार 1995 में लड़ी भाजपा : बता दें कि लगभग 30 साल के बाद भाजपा तारापुर से विधानसभा चुनाव लड़ेगी। यहां से भाजपा अंतिम बार 1995 में लड़ी थी। इसके बाद से ही यह सीट पहले समता पार्टी, फिर जदयू कोटे में चली गयी। इस बार जदयू के हाथ से निकलकर यह भाजपा के कोटे में जा रही है। वहीं सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी तारापुर से 6 बार विधायक निर्वाचित हुए हैं, जबकि उनकी माँ पार्वती देवी एक बार विधायक चुनी गयी थीं। बहरहाल इस बार तारापुर के मैदान में सम्राट चौधरी उतर रहे हैं। वे 16 नवंबर को नॉमिनेशन करेंगे। इसके पहले दो बार सम्राट चौधरी परबत्ता से चुनाव जीते थे, बाद में भाजपा कोटे से विधान पार्षद बने। अब एक फिर वे अपनी नयी पारी तारापुर से शुरू कर रहे हैं।