Bihar News : बिहार की गोरडीहा पंचायत में सरकार भवन का हुआ उद्घाटन, मुखिया ने ये सब कहा

Mukhiyajee l Daudnagar : औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित गोरडीहा पंचायत आज एक कदम और आगे बढ़ गया। आज शुक्रवार को पंचायत सरकार भवन का भव्य उद्घाटन मुखिया कौशल्या देवी ने फीता काटकर किया। इस उद्घाटन समारोह में काफी संख्या में पंचायत के लोग पहुंचे थे। ग्रामीणों ने तालियों और नारों से मुखिया कौशल्या देवी का जोरदार स्वागत किया। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि यह भवन गोरडीहा की नयी पहचान बनेगा और आने वाले दिनों में यहाँ से विकास की नयी राह निकलेगी।

मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह जी ने इस अवसर पर कहा कि यह भवन सिर्फ ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं, बल्कि गोरडीहा की जनता के सपनों और उम्मीदों का घर है। यहाँ से हर गरीब, किसान, मजदूर और नौजवान की आवाज सुनी जाएगी और उनके अधिकारों को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को हम बधाई देते हैं, जिन्होंने गोरडीहा की मुखिया कौशल्या देवी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है और आगे भी सेवा का मौका देंगे।

वहीं मुखिया कौशल्या देवी ने भी पंचायत की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब यहां बेफिक्र होकर लोग अपनी बातों को रख सकते हैं। पंचायत की सरकार उनकी हर बात को पहले की तरह हमेशा गंभीरता से लेगी। उनकी समस्याओं को दूर करेगी। बता दें पूरे बिहार की सभी पंचायतों में जनता के लिए पंचायत सरकार भवन का निर्माण करा रही है। इस पर बिहार सरकार की ओर से मॉनिटरिंग भी की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही कन्याओं की शादी के लिए पंचायत में विवाह मंडप का भी निर्माण होगा।