बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : गुरुआ का विकास ही हमारा सपना, परैया की सभा में खूब बोले डॉ नीतीश दांगी; एनडीए सरकार को भी घेरा

PATNA / GURUA (MR) : जनसुराज पार्टी भी अब लगातार अपना जनाधार बढ़ाने में जुट गयी है। विधानसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए बिहार के सभी 243 सीटों पर जनसुराज के नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी कड़ी में गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी डॉ नीतीश दांगी ने भी कमर कस ली है। उन्होंने 31 अगस्त को परैया के अशोक उच्च विद्यालय के निकट शिवालय मंदिर के प्रांगण में जनसुराज पार्टी की ओर से एक विशाल जनसभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पार्टी के कई वरीय नेता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सभा में डॉ नीतीश दांगी ने स्थानीय जनता से सीधा संवाद किया, साथ ही परैया क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और रोजगार की मौजूदा समस्याओं पर चिंता जतायी और इसके लिए एनडीए सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। जनसुराज पार्टी के सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। उन्होंने लोगों से संवाद के क्रम में जनसुराज पार्टी के विजन और परिवार लाभ कार्ड (PLC) जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी। उन योजनाओं के बारे में बताया।

डॉ नीतीश दांगी जी ने कहा कि परैया की असली ताकत यहाँ की जनता है। अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर गुरुआ और परैया को शिक्षा व रोजगार का केंद्र बनाएं। पिछली सरकारों ने वादे तो बहुत किए, लेकिन आम लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं कीं। उन्होंने कहा कि जनसुराज का संकल्प है कि हर परिवार को सीधे लाभ और हर गाँव को विकास से जोड़ा जाएगा। सभा में मौजूद हजारों की भीड़ ने जनसुराज पार्टी की इस मुहिम को जोरदार समर्थन दिया और बदलाव की इस यात्रा में भागीदार बनने का संकल्प लिया।