PATNA (RAJESH THAKUR) : पटना के कंकड़बाग में श्री साईं शिव कृपा मंदिर न्यास समिति की ओर से श्री साईं शिव कृपा मंदिर में श्री साईं बाबा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के 26वें वार्षिकोत्सव पर आज दूसरे दिन रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समारोह के दूसरे दिन आज देर शाम तक 40 हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। रविवार होने की वजह से आज दिनभर भीड़ उमड़ती रही तथा मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए भी भक्त उमड़ते रहे। इसके पहले कल शनिवार को झमाझम बारिश के बीच मंदिर से साईं बाबा की भव्य यात्रा निकली और ॐ साईं राम के जयकारों से पूरा यात्रा पथ गूँजता रहा।
श्री साईं मंदिर के समीप पार्क में आयोजित भंडारा में आज सुबह से प्रसाद के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही थी। इसमें कई विशिष्ट अतिथि साईं दरबार में शामिल हुए। भंडारे में पूरी सब्जी एवं बुंदिया की व्यवस्था की गयी थी। भंडारे में दर्जनों मुख्य कारीगरों के अलावा करीब 150 सहायकों के द्वारा प्रसाद बनवाने की व्यवस्था की गयी थी। करीब 50 से अधिक साईं सेवादारों ने प्रसाद बांटने का काम किया। मान्यता है कि श्री साईं के दरबार में कभी भी किसी के लिए भोजन की कमी नहीं होती है। उनके दरबार से कोई भी भक्त खाली नहीं जाता है।

भंडारा में विशेष रूप से उपस्थित बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सवर्ण आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, डीजी आलोक राज सहित, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, बीजेपी एनआरआई सेल के अध्यक्ष सह पॉजिटिव इंडिया के कन्वेनर मनीष सिन्हा, वार्ड पार्षद सह स्टैंडिंग कमेटी मेंबर संजीत कुमार सहित अन्य प्रमुख हस्तियों ने 26वें स्थापना दिवस पर साईं भक्तों को शुभकामना दी। वहीं श्री साईं शिव कृपा मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष पटना उच्च न्यायलय के अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति राधामोहन प्रसाद ने कहा कि कंकडबाग स्थित यह साईं मंदिर भक्ति भाव का केंद्र है। यह मंदिर अपने पिछले दो दशक के इतिहास का गवाह बना है। इतनी बड़ी संख्या में भंडारे में लोगों की भागीदारी और बेहतरीन व्यवस्था के लिए न्यास समिति के सभी न्यासी बधाई के पात्र हैं।

न्यास समिति के पूर्व सचिव राजेश कुमार डब्लू ने कहा कि आज श्री साईं बाबा की विशेष पूजा अर्चना के पश्चात विशाल भंडारा सह महाप्रसाद वितरण किया गया। इस कार्य में न्यासियों, साईं सेवादारों के सदस्यों एवं साईं भक्तों ने समर्पित भाव से सहयोग किया। इनमें न्यास के सचिव कैप्टन एस प्रसाद, कोषाध्यक्ष कुमार नीरज, न्यासी डॉ सहजानंद सिंह, अखिलेश सिंह, डॉ चंचला कुमारी, रतन कुमार सिन्हा, संजय रजक, मनोज कुमार के साथ ही पूर्व न्यासी शिव कुमार शर्मा, शशिधर झा, साईं सेवादारों में सुमन कुमार, माधवी सिंह, विनीता कुमारी, शोभा सिंह, वीणा शर्मा, चंद्रप्रकाश, सुमित कुमार मिश्रा, कृति राणा, मनीषा सिंह ठाकुर, प्रो. विजय कुमार सिन्हा, बलिराम श्रीवास्तव, शैलेश कुमार बंटी, प्रधान पुजारी विवेकानंद पांडेय आदि मौजूद थे।
इसके पहले कल शनिवार को ढोल, मृदंग एवं गाजे-बाजे तथा रंग-बिरंगे परिधानों से सुसज्जित हजारों साईं भक्तों के साथ श्री साईं बाबा का रथ श्री साईं शिव कृपा मंदिर, कंकड़बाग परिसर से प्रारंभ होकर कॉलोनी मोड़, चिरैयाटांड ओवरब्रिज, एक्जीबिशन रोड, गाँधी मैदान, डाक बंगला चौराहा, महावीर मंदिर, पटना जंक्शन होते हुए वापस साईं मंदिर पहुँचा। झमाझम बारिश में भीगते हुए बड़ी संख्या में साईं भक्त इस शोभा यात्रा में शामिल हुए। मूसलधार बारिश में भींगने के बावजूद साईं भक्तों में खासा उत्साह का माहौल देखने को मिला। न्यास समिति के पूर्व सचिव एवं न्यासी राजेश कुमार डब्लू ने यह भी कहा कि इस शोभा यात्रा ने पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। भारी बरसात में भी इतनी बड़ी संख्या में भक्तजनों ने अपनी उपस्थिति दिखाई है, जिसकी उम्मीद हमलोगों ने नहीं की थी। आज दूसरे दिन प्रातः मंगल स्नान के पश्चात् साईं बाबा का अभिषेक एवं विशेष पूजा अर्चना की गयी।
देखें तस्वीरों में



