PATNA (MR) : निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी होते ही बिहार में सियासी बवाल मच गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाकर बुरी तरह घिर गये हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका नाम वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट में तो है ही नहीं, अब चुनाव कैसे लड़ूंगा…? इस पर निर्वाचन आयोग ने जवाब देते हुए तेजस्वी के आरोप को खारिज किया। इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को खूब सुनाया है और कहा है कि भ्रामक और फर्जीवाड़े की दुकानदारी बंद कीजिए।
दरअसल, निर्वाचन आयोग की ओर से ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आनन-फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया और आयोग पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा SIR के बाद जारी ड्राफ्ट से उनके नाम को काट दिया गया है। मीडिया के समक्ष नेता प्रतिपक्ष ने अपना EPIC : RAB2916120 भी जारी किया। उन्होंने आगे कहा कि वोटर लिस्ट में जब मेरा नाम ही नहीं है तो हम चुनाव कैसे लड़ेंगे…। यह खबर तेजी से वायरल हुआ। इसे निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लेते हुए तेजस्वी यादव के आरोप को खारिज कर दिया।

इधर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस फर्जी आरोप पर तेजस्वी यादव को खूब सुनाया। उन्होंने कहा- ‘तेजस्वी जी¡ आपकी योग्यता पर मुझे ही नहीं, आपके परिवार और पूरे बिहार को भी शंका है। SIR ड्राफ्ट में अपना नाम खोजना आपके लिए बहुत मुश्किल लग रहा होगा। आपका नाम 416 नंबर पर ससम्मान पिताजी के साथ दर्ज है, आप देख सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि अब तो भ्रामक और फर्जीवाड़े की दुकानदारी बंद कीजिए। राजद का भ्रम और डर दोनों बार-बार बोगस साबित हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग ने तेजस्वी यादव का एक अलग से EPIC : RAB0456228 जारी करते हुए बताया है कि उनका नाम ड्राफ्ट में दर्ज है।
