PATNA / SITAMARHI (RAJESH THAKUR) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माँ सीता के भव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने न केवल एनडीए सरकार के विकास कार्यों को गिनाया, बल्कि विरोधियों पर भी जमकर हमला किया। उन्होंने राहुल गांधी से लेकर लालू यादव तक को निशाना बनाया। इतना ही नहीं, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से चलाये जा रहे वोटर पुनरीक्षण को लेकर भी विरोधियों पर सियासी हमला किया। उन्होंने विकास कार्यों का हिसाब भी दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।
अमित शाह विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मैं बनिया का बेटा हूं, आना-पाई का हिसाब लेकर आया हूं। मिथिलांचल सहित पूरे बिहार पर केंद्र की एनडीए सरकार ने 83 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि पहले जब लालू जी रेल मंत्री थे, बिहार में रेल के विकास के लिए 1132 करोड़ रुपए खर्च करते थे। मोदी जी ने 25-26 में 10 हजार 66 करोड़ रुपए केवल रेल के लिए खर्च किया है। प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को बिहार की जनता की ओर से साधुवाद देना चाहता हूं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस वाले, लालू एंड कंपनी को नहीं मालूम है कि यहां पर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का किसी को अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। एसआईआर (SIR) होना चाहिए या नहीं होना चाहिए, इसकी चर्चा हो रही है। मुझे बताएं लालू जी किसको बचाना चाहते हो। बांग्लादेश से आकर जो बिहार के युवाओं की नौकरी खा जाते हैं, उसको बचाना चाहते हो। बांग्लादेश के घुसपैठिए को निकलना चाहिए या नहीं निकलना चाहिए। राहुल जी को भी कहना चाहता हूं कि मत कीजिए ये राजनीति। 2003 में SIR हुआ, तब भी कोई चर्चा नहीं, अभी से चुनाव हारने का ये लोग एक वजह ढूंढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जब इसकी ड्राफ्ट लिस्ट जारी की तो न राजद और न कांग्रेस की ओर से कोई आपत्ति की गयी। उन्होंने जोर देकर कहा कि घुसपैठिए को कभी भी वोट का अधिकार नहीं मिलेगा।

इसके पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर के पुनर्विकास के लिए 890 करोड़ रुपये की परियोजना का भूमि पूजन किया और भव्य मंदिर की नींव रखी। इस अवसर पर उन्होंने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायी और मंदिर के नए डिजाइन का अनावरण किया। उन्होंने मिथिलांचल की संस्कृति की प्रशंसा की और इस परियोजना को बिहार के विकास की शुरुआत बताया। उन्होंने पुनौराधाम मंदिर को लेकर कहा कि यह केवल एक मंदिर नहीं है, यह बिहार और मिथिलांचल के भाग्योदय की शुरुआत है। फिर से विद्या का केंद्र बनाने की शुरुआत यहां से होगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में मिथिला का अनेक तरह से सम्मान किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मिथिलांचल की संस्कृति पूरे भारत की संस्कृति का अनन्य गहना है। 890 करोड़ रुपए की लागत से मां जानकी का मंदिर बनेगा। 137 करोड़ रुपए माता जानकी के मंदिर के जीर्णोद्धार पर खर्च होगा। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति मातृशक्ति का सम्मान करता है। हम राधे-श्याम बोलेंगे और सीता राम बोलेंगे। हमने हमेशा से देश में मातृशक्ति की उपासना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाया और कई धर्म स्थानों का पुनर्रुद्धार किया गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राजद वाले एसआईआर का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि घुसपैठिए इनके वोटबैंक है। लेकिन बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने वाली वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में बम धमाके होते थे और आतंकी पाकिस्तान भाग जाते थे। पहलगाम में हमला करने के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को सफाया किया। लालू एंड कंपनी के लोग संसद में ऑपरेशन सिंदूर का विरोध कर रहे हैं। लालू एंड कंपनी को मालूम नहीं है कि यह एनडीए की सरकार है। देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का किसी का अधिकार नहीं है।
