हरिओम होमियो कल्याणपुर के पटना ब्रांच का मना स्थापना दिवस, पूजा समारोह में शामिल हुईं दिग्गज हस्तियां

PATNA (RAJESH THAKUR) : हरिओम होमियो कल्याणपुर किसी परिचय का मोहताज नहीं है। बिहार के एक छोटे से गांव हवेली खड़गपुर के कल्याणपुर से निकलकर यह देश के कई राज्यों सहित विदेशों में भी परचम लहरा रहा है। बिहार में पटना के अलावा भागलपुर, बेगूसराय सहित अन्य जिलों में भी इसके ब्रांच लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। आज 23 जुलाई को हरिओम होमियो कल्याणपुर का पटना ब्रांच 10 साल का हो गया। स्थापना दिवस के मौके पर बोरिंग रोड स्थित ब्रांच में सत्यनारायण भगवान की पूजा की गयी। पूजा समारोह में शहर के कई बुद्धिजीवी शामिल हुए। इनमें पुलिस के कई वरीय पदाधिकारी और पत्रकार से लेकर संस्थान से जुड़े कई लोग शामिल रहे। उपस्थित होने वालों में एसपी विद्या सागर, एसआई रोशन सिंह, वरीय प्रबंधक दिलीप तिवारी, सुधाकर झा, केएम दुबे, राजन कुमार, हेमंत कुमार, आकाश कुमार, अमित कुमार, विवेक कुमार, चिंटू साह आदि थे। हाल ही बर्नेट होमियोपैथिक कंपनी की ओर से सात समंदर पार जर्मनी में भव्य कार्यक्रम कराया गया था।

कल्याणपुर से खास लगाव
दरअसल, बर्नेट होमियोपैथिक कंपनी सह हरिओम होमियो कल्याणपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ नीतीश चंद्र दुबे हवेली खड़गपुर के घोरघट स्थित कल्याणपुर के रहने वाले हैं। होमियोपैथी के क्षेत्र में वे अब काफी ख्यातिलब्ध हो चुके हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से होमियोपैथी के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। खास बात कि डॉ नीतीश दुबे को अपने गाँव की माटी से बेहद लगाव है। यही वजह है कि उन्होंने बिहार सहित अन्य राज्यों में फैले अपने क्लीनिक के नाम में ‘कल्याणपुर’ शब्द को जोड़ लिया है। वे कहते हैं कि होमियोपैथी प्राकृतिक उपचार पद्धति है, जो प्रकृति के नियम सिमिलिया सिमिलीबस क्यूरेंटुर पर आधारित है।

लाभ कमाना लक्ष्य नहीं
उन्होंने बताया कि हरिओम क्लीनिक का लक्ष्य लाभ कमाना नहीं है। यह मुख्य रूप से सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा मंच के माध्यम से परोपकारी सेवा प्रदान करता है, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच हो सके। इसका उद्देश्य एक ऐसा राष्ट्र बनाना है, जहां स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण कोई मौत न हो। उन्होंने बताया कि देश भर में फैले ब्रांच लोगों को ऑनलाइन दवा मंगाने की सुविधा प्रदान करता है। साथ ही मरीजों का खास ख्याल रखा जाता है। मरीज इलाज के लिए यहां ऑनलाइन नंबर भी लगा सकते हैं।

जर्मनी में हुआ था भव्य प्रोग्राम
बता दें कि होमियोपैथी के जनक हैनीमेन के घर जर्मनी में इसी साल बर्नेट होमियो कंपनी की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वहां कई हस्तियों को सम्मानित किया गया था। इसके पहले उन्हें दिल्ली में भी सम्मानित किया गया। दिल्ली समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, आयुष मंत्री जाधव प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, भागलपुर के सांसद राजेश वर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए थे। डॉ दुबे बताते हैं कि जर्मनी में समारोह करने का एक ही लक्ष्य था कि हैनीमेन के बताए मार्ग पर चलकर हमलोग इतिहास रचें। हमलोग दुनिया को बताना चाहते हैं कि हम होम्योपैथी पद्धति को कहां ले जाना चाहते हैं। इस यात्रा में सारथी चिकित्सक मित्रों तथा शुभचिंतकों का भरपूर स्नेह और साथ मिल रहा है।

तब ये बोले थे ललन सिंह
बता दें कि पिछले साल नवंबर में हरिओम होमियो कल्याणपुर का नया ब्रांच खुला था, जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया था। तब उन्होंने कहा था कि इस क्लीनिक के प्रोपराइटर डॉ. नीतीश दुबे काबिल और अच्छे होमियोपैथिक चिकित्सक हैं। इनकी की अपनी एक सशक्त पहचान है और उतनी ही अधिक प्रसिद्धि भी है। उन्होंने कहा कि इनका हमसे विशेष लगाव रहा है। ये जब विद्यार्थी जीवन में यानी होमियोपैथिक की पढ़ाई कर रहे थे, उसी समय से ये हमसे जुड़े हुए हैं। डॉ दुबे ने पुरानी और असाध्य बीमारियों मसलन, पुरुष और महिला रोग, लकवा, त्वचा, दाने, मानसिक, यौन और शारीरिक विकारों से पीड़ित लाखों रोगियों का इलाज किया है।