Burnett Homeopathy ने लांच किया World Homeopathy Summit Season 4 का पोस्टर

PATNA (RAJESH THAKUR) : बिहार की माटी से जुड़े Burnett Homeopathy के डायरेक्टर व होम्योपैथी के वरीय चिकित्सक डॉ नीतीश चंद्र दुबे लगातार इतिहास रचने की ओर अग्रसर हैं। World Homeopathy Summit Season 4 का उन्होंने 3 अगस्त को पोस्टर जारी किया। इसका आयोजन अगले साल 2026 में 10 अप्रैल को लंदन में होगा। डॉ दुबे अभी लंदन प्रवास पर हैं और उन्होंने इस पोस्टर की लांचिंग लंदन में ही की। इस मौके पर बर्नेट होमियोपैथी और सोशल एक्टिविटीज से जुड़े कई दिग्गज लोग मौजूद रहे। बता दें कि इसी साल World Homeopathy Summit Season 3 का आयोजन जर्मनी में हुआ था। दुबई में भी World Homeopathy Summit का आयोजन हो चुका है।

डॉ नीतीश चंद्र दुबे सोशल मीडिया पर लंदन प्रवास के दौरान लिखते हैं- ‘आज लंदन की हल्की फुहारों के बीच एक कप देशी मसाला चाय की गर्माहट के बाद कदम बढ़े ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर। उस ज्ञान की भूमि पर, जहां मेरा एक स्वप्न आकार ले रहा है। मेरा सपना है कि इसी ऐतिहासिक विश्वविद्यालय के वॉलरूम ऑडिटोरियम में एक रिसर्च-बेस्ड संगोष्ठी का आयोजन हो, जहां होम्योपैथी को प्लासीबोपैथी कहने वाले विद्वानों के समक्ष भारतीय होम्योपैथी की वैज्ञानिक गहराई, दवाओं के जादुई असर और सटीक फोटो व वीडियो रिपोर्ट्स द्वारा एक ठोस उत्तर प्रस्तुत किया जाए। आज ऑक्सफोर्ड परिसर में घूमते हुए आयोजन की संभावनाओं और व्यवस्थाओं को निकट से समझने का अवसर मिला। मां दुर्गा की कृपा और आप सभी के आशीर्वाद से मुझे विश्वास है कि यह सपना 2026 में प्रस्तावित World Homeopathy Summit में साकार होगा।’

इसके पहले उन्होंने लिखा- आज की सुबह जब थेम्स की ठंडी हवाओं ने ओवल के मैदान में दस्तक दी, तब मेरा मन क्रिकेट की चहल-पहल के बीच भी एक और गूंजता हुआ स्वप्न देख रहा था- होम्योपैथी का वैश्विक जयघोष। लंदन की धरती पर खड़े होकर आज मैंने सिर्फ मैच नहीं देखा, मैंने इतिहास को अपनी आंखों से आकार लेते देखा। लंदन प्रवास के इस शुभ दिन, Burnett Homeopathy Pvt. Ltd. की ओर से आयोजित World Homeopathy Summit Season 4 के आधिकारिक पोस्टर का लोकार्पण London Eye की पवित्र छाया में सम्पन्न हुआ। वो क्षण केवल पोस्टर का अनावरण नहीं था, बल्कि यह भारतीय होम्योपैथी की अंतरराष्ट्रीय पहचान का एक भावभीना उद्घोष था।’ वो लिखते हैं- ‘इससे पूर्व जर्मनी की कोथेन नगरी और दुबई के भव्य मंचों पर आयोजित समिट्स ने न केवल Burnett Homeopathy को, बल्कि संपूर्ण भारतीय होम्योपैथिक विचारधारा को वैश्विक गौरव प्रदान किया है। इन आयोजनों ने यह सिद्ध किया कि भारत की होम्योपैथी अब सीमाओं में बंधी चिकित्सा पद्धति नहीं, बल्कि विश्वमानव की पीड़ा का समाधान बन चुकी है।

‘आज जब मैंने इस आयोजन की तैयारियों में लंदन के प्रतिष्ठित चिकित्सकों, शिक्षकों और विद्वानों के मध्य दिन बिताया, तो स्पष्ट दिखा कि यह आंदोलन अब केवल मेरा नहीं रहा। यह हर उस चिकित्सक का स्वप्न बन चुका है जो होम्योपैथी को पुनः उसके स्वर्णकाल तक ले जाना चाहता है। मुझे इस यज्ञ में आप सबका सहयोग, स्नेह और आशीर्वाद चाहिए। Homeopathy Gaurav Yatra मेरे पथ की रोशनी है और आपका विश्वास मेरी ऊर्जा का संबल। जय विज्ञान, जय जीवन, जय होम्योपैथी…। यह केवल एक यात्रा नहीं थी, यह एक यज्ञ था ज्ञान, साहस और संकल्प का लंदन की शांत दीवारों के बीच जब हमने भारतीय होम्योपैथी की धड़कन सुनी, तो लगा जैसे पूर्व और पश्चिम के बीच कोई अदृश्य सेतु बन गया हो।’

पोस्टर लांचिंग की कुछ प्रमुख तस्वीरें