बिहार पुलिसिंग अब होगी और भी बेहतर, सम्राट चौधरी ने CCTNS Portal किया लांच

Mukhiyajee / Patna : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) के तहत नागरिक सेवा पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल राज्य के आम नागरिकों को पुलिस सेवाओं से तेज, पारदर्शी और डिजिटल माध्यम से सीधे तौर पर जोड़ेगा। इससे बिहार पुलिसिंग और भी बेहतर होगी। इसके बाद उपमुख्यमंत्री के संग पुलिस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें उन्होंने सभी प्रभागों और निदेशालयों के कार्यों की समीक्षा भी की।

उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय कार्यों में अधिक पारदर्शिता, जवाबदेही और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल सेवाओं के विस्तार से न केवल आम जनता को सुविधा होगी, बल्कि अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को भी अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा। इसके पहले गृह मंत्री की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय के विभिन्न प्रभागों आर्थिक अपराध इकाई, साइबर अपराध प्रभाग, बिहार इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) तथा गृह विभाग के अंतर्गत अभियोजन निदेशालय, कारा एवं सुधार सेवा और प्रोबेशन सेवा की कार्यप्रणाली, उपलब्धियों तथा आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी गयी।

अभियोजन निदेशालय के विशेष सचिव सह निदेशक सुधांशु कुमार चौबे ने पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अभियोजन निदेशालय की विभागीय प्रगति की जानकारी दी। इसके पश्चात गृह सचिव सह कारा महानिरीक्षक प्रणव कुमार की तरफ से उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री के समक्ष कारा एवं सुधार सेवा तथा प्रोबेशन सेवा से संबंधित विभागीय प्रगति और भविष्योन्मुखी योजनाओं की विस्तृत प्रस्तुति दी गयी। इस मौके पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह सचिव सह कारा महानिरीक्षक प्रणव कुमार सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। पुलिस मुख्यालय के अनुसार बैठक का उद्देश्य राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, कानून-व्यवस्था की मजबूती, अपराध नियंत्रण, साइबर सुरक्षा के विस्तार और सुरक्षा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को और प्रभावी बनाना रहा।