PATNA (MR) : भाजपा की बिहार इकाई ने एक बार फिर संगठन का विस्तार किया है। इस बार पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों की जिम्मेदारी नेताओं को दी है। इसमें बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, लघु उद्योग प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ समेत अन्य शामिल हैं।
प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने सूची जारी करते हुए बताया है कि संगठन का विस्तार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के निर्देश पर किया गया है। इस बार कुल 17 प्रकोष्ठों के प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक बनाये गये हैं। इसमें कुल 51 लोगों को रखा गया है। वहीं प्रांतीय संयोजकों और सह संयोजकों को केंद्र और क्षेत्र आवंटित किए गये हैं।
इधर, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सभी नए प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के नव-नियुक्त प्रभारी, संयोजक एवं सह-संयोजकों को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही प्रांतीय संयोजकों को भी ढेर सारी शुभकामनाएँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं मजबूत संकल्प से संगठन की कार्य योजना में नित नए आयाम स्थापित करेंगे।
यहां देखें पूरी लिस्ट