PATNA (MR) : पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम की ओर से पहल शैक्षिक संस्थान में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पहल संस्थान के शिक्षक शिव शंकर, सुनील यादव, ज्योति कुमारी, रचना सिंह, अलका झा और बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने किया। लोकगायिका नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि 1947 से पहले भारत माता गुलामी की जंजीरों में जकड़ी हुई थी तो हम सब देशवासियों का दम घुटता था।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में हमने संघर्ष का बिगुल फूंका। हमने आजादी की लड़ाई लड़ी और अगस्त महीने में आजादी पाई। कचरे के कारण शहरों का दम घुट रहा है। हमारे अपने शहर पटना को भी कचरे से आजादी चाहिए। इसके लिए हमें प्रयास करना है। नगर निगम के साथ खड़ा होना है। गीला कचरा और सूखा कचरा तो घर में ही अलग-अलग करना है और अलग-अलग ही उसे नगर निगम की स्वच्छता गाड़ी को देना है।
डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि इधर-उधर थूकने से और सड़कों पर प्लास्टिक रैपर आदि फेंकने से सड़कों पर गंदगी फैलती है। पटना नगर निगम ने सड़क शत्रुओं की पहचान कर उन को दंडित करने का फैसला लिया है, लेकिन समस्या का समाधान लोगों के सहयोग से होगा। हम सबको अपनी-अपनी आदतें बदलनी होगी। शहर को मंदिर और घर जैसा ही मान देना होगा। स्वच्छ शहर में ही स्वच्छ घर हो सकता है।
पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा इस अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रियरंजन, शगुन, राज्यवर्धन, हर्ष, राहुल, शांभवी, प्राची, श्रेष्ठा, ज्योति, वर्षा, संचित, कौशिक शेफालिका, आशिका और नमन ने पुरस्कार प्राप्त किया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में राज्यवर्धन सिंह ने प्रथम, ज्योति राज ने दूसरा तथा नमन, स्नेहा सिंह और शेफालिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मौके पर चकाचक पटना विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें दिव्यांजलि कुमारी ने प्रथम, शगुन कुमारी ने द्वितीय और सोनाली सिन्हा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आकांक्षा पटेल और तस्मीया कौसर को सांत्वना पुरस्कार मिला।