बेगूसराय। कोरोना संकट से पूरा देश चरमरा गया है। लॉकडाउन के कारण लोग घरों में कैद रहने को विवश हैं। बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। बेवजह घूमने वालों को पुलिस के डंडे भी खाने पर हैं। लेकिन कुछ वर्ग ऐसे भी हैं, जो इस संकट की घड़ी में अपनी ड्यूटी पूरी तन्यमता के साथ निभा रहे हैं। खासकर स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान हथेली पर लेकर न केवल घरों से बाहर निकलते हैं, बल्कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सेवा भी करते हैं।
कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक क्वारंटाइम सेंटरों पर प्रवासियों समेत संदिग्ध की देखरेख करते हैं। ऐसे ही कोरोना योद्धाओं को बेगूसराय में नौला पंचायत की मुखिया ने सम्मानित किया और उनके मनोबल को बढ़ाया। उन्होेंने मीडिया को बताया कि कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करना व उन्हें प्रोत्साहित करना हमलोगों का फर्ज है। ये सब अपनी जान की परवाह किये बिना दूसरों की सेवा में लगे हुए हैं। कोरोना ऐसी बीमारी है कि संक्रमण के डर से अपने भी फीजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं, लेकिन ये लोग कोरोना योद्धा बन उनकी मदद कर रहे हैं। इसमें न केवल स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं, बल्कि पुलिस से लेकर आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ता भी पूरी तन्मयता के साथ अपना दायित्व निभा रही हैं।
वीरपुर प्रखंड स्थित नौला पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने पंचायत में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी सहित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका एवं आशा कार्यकर्ताओं को फूल देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। इतना ही नहीं, मुखिया ने पंचायत के अंदर बेहतर कार्य करने वाले सभी विभाग के कर्मियों को सम्मानित किया। मौके पर मौजूद केयर इंडिया के रूपेश कुमार ने नौला पंचायत एवं डीह पर पंचायत में प्रतिनियुक्त सभी आशा तथा आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के कार्यों की प्रशंसा की।
सम्मान समारोह के मौके पर डब्ल्यूएचओ के प्रेम कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी सुधीर कुमार, केयर इंडिया के प्रकाश कुमार, विकास कुमार, महिला सुपरवाइजर कुमारी इंदू, केंद्र की सेविका, रूमी कुमारी, पूजा कुमारी, कविता कुमारी, रीता कुमारी, प्रीति कुमारी, आशा कार्यकर्ता माधुरी कुमारी, चंदा कुमारी, हीरा कुमारी आदि मौजूद थीं।