PATNA (MR)। आखिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की गुहार काम आ गयी। पीएम नरेंद्र मोदी मान गए। बिहार समेत पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया। दरअसल, बिहार में जिस तरह प्रवासियों के आने की रफ्तार बढ़ी है और उसके साथ यहां कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, इससे सीएम नीतीश कुमार समेत बिहार का हर तबका चिंतित हो उठा। इसे देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने पिछले सप्ताह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम मोदी से राज्य की स्थिति से अवगत कराया। साथ ही इस माह के अंत तक यानी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया था। आज लॉकडाउन-3 का अंतिम दिन था। आज ही अब गृह मंत्रालय की लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा हो गई।
बिहार समेत पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया।पटना में संक्रमितों की संख्या 163 पर पहुंच गई है, जबकि मुंगेर में इसकी संख्या 125 है।
नीतीश कुमार ने अपने सुझाव में कहा था कि बड़ी संख्या में बिहार में प्रवासी कामगार आ रहे हैैं। ऐसे में लॉकडाउन जारी रहने से उन्हें संभालने में सहूलियत होगी। बता दें कि एक सप्ताह में बिहार में संक्रमितों की संख्या में लगभग दोगुना वृद्धि हो गई है। रविवार को तो पटना ने मरीजों के मामले में मुंगेर को काफी पीछे छोड़ दिया। पटना में संक्रमितों की संख्या 163 पर पहुंच गई है, जबकि मुंगेर में इसकी संख्या 125 है।
इधर, केंद्र की नई गाइडलाइन के अनुसार, लॉकडाउन-4 में हॉटस्पॉट वाले इलाकों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। उसी के अनुसार सख्ती भी होगी। खासकर रेड जोन वाले इलाकों में कड़ाई से पालन होगा। फिलहाल, लॉकडाउन-4 लागू हो गया है। 31 मई के बाद ही अब कोई नया डिसीजन लिया जाएगा। बता दें कि पूरे देश में 25 मार्च से तो बिहार में 23 मार्च से ही लॉकडाउन लागू है। वहीं 22 मार्च को पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगाया गया था।