PATNA (MR) : बिहार में आज पैक्स चुनाव हो गया। आज दूसरे चरण में सभी 38 जिलों में 1511 पैक्सों में अध्यक्ष व कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए वोटिंग हुई। प्रति पैक्स एक अध्यक्ष एवं 11 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होना है। सोमवार को सभी जिलों में हुई वोटिंग में करीब 60 परसेंट वोट पड़े। सुबह 6.30 बजे से शाम 4.30 बजे शाम तक शांतिपूर्वक वोट डाले गए। 2- बूथों पर मारपीट के मामले सामने आए हैं। लेकिन रोचक मामला बेगूसराय के छौड़ाही प्रखंड के एजनी पैक्स का है। 

दरअसल, बेगूसराय के एजनी पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हो रही थी। इस दौरान मामला उस समय हास्यास्पद हो गया, जब लाइन में खड़े मोहम्मद रुस्तम अली चीख-चीख कर अपनी बात कहते रहे कि हम जिंदा हैं। उन्होंने अपना आधार कार्ड भी दिखाया। लेकिन उनकी गुहार को पोलिंग अफसर ने नहीं माना। बुजुर्ग रुस्तम अली को वोट नहीं देने दिया। 

यह वाकया एजनी वार्ड नंबर 13 के बूथ पर हुआ।  75 वर्षीय रुस्तम अली का नाम मतदाता पर्ची में क्रमांक 1976 में दर्ज है। लेकिन, उनके नाम के आगे मृतक लिखा था। इसे देख मो. रुस्तम अली को मतदान केंद्र से बाहर कर दिया गया। अफसर कहने लगे तुम तो मृत हो, जिंदा कैसे हुए? प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उन्हें बिना वोट दिए बैरंग लौटना पड़ा। 

दूसरी ओर, आज सुबह से हुई वोटिंग में मधुबनी में सर्वाधिक 66 परसेंट लोगों ने वोट डाले। इसी तरह, नवादा एवं पूर्णिया में 64 परसेंट से अधिक मतदान हुआ। जानकारी के अनुसार, अरवल में 61%,  बेगूसराय में 56.2%, बक्सर में 60%, पूर्वी चंपारण में 61.79%, जहानाबाद में 47.12%, कैमूर में 76%,मधेपुरा में 58.26%, मधुबनी में 66%, मुजफ्फरपुर में 59%, नवादा में 64.79%, नालंदा में 62%, पटना में 63%, रोहतास में 60 %, सहरसा में 62.53%, सुपौल में 62.27%, पूर्णियां में 64.81%, समस्तीपुर में 61%, शिवहर में 59.7%, शेखपुरा में 60%, सीतामढी में 60%, सीवान में 46.16%, वैशाली में 63.75 एवं पश्चिमी चंपारण में 46.62% मतदान हुआ। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here