PATNA (MR) : Bihar Panchayat Chunav 2021 Nomination : बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 2021) की डुगडुगी बज गयी है। 11 चरणों में मतदान कराने की अधिसूचना मंगलवार को जारी की गयी है। इसके साथ ही आचार संहिता जारी हो गयी है। वोटिंग 24 सितंबर से 12 दिसंबर के बीच होगी। चुनाव की अधिसूचना बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निकाली गयी है।  

राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद के द्वारा जारी अधिसूचना के साथ ही प्रत्याशी अब आज बुधवार से छह अलग-अलग पदों के लिए नामांकन कर सकेंगे। नामांकन के लिए उनको सात दिनों का समय मिलेगा। निर्वाचन आयोग ने नामांकन पत्र भरने, जांच और नाम वापसी के समय निर्धारित कर दिए हैं। मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी 11 बजे दिन से शाम चार बजे तक नामांकन कर सकेंगे। करीब ढाई लाख पदों के लिए वोटिंग करायी जाएगी। 

पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे। दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों, चौथे चरण में 36 जिलों के 53 एवं पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे। छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होगा। नौंवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडाें तथा 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में चुनाव होंगे। 11वें चरण का मतदान बाढ़ प्रभावित इलाकों में होगा। इसके तहत 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव कराने की तैयारी है।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले जिन जिलों में बाढ़ नहीं है वहां मतदान कराए जाएंंगे। इसके बाद बाढग़्रस्त क्षेत्रों में चरणवार मतदान कराए जाएंगे। आयोग ने नामांकन के लेकर जारी निर्देश में कहा है कि अधिसूचना के अगले दिन से सातवें दिन तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। यदि नामांकन के अंतिम दिन सार्वजनिक अवकाश होगा तो नामांकन की मियाद एक दिन बढ़ाई जा सकेगी। बता दें कि राज्य में करीब ढ़ाई लाख पदों के लिए आठ से 10 लाख प्रत्याशियों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरी के पदों के लिए नामांकन किया जाएगा। 

नामांकन करने की अंतिम तिथि के बाद और तीन दिनों के अंदर प्रत्याशियों पर्चे की जांच होगी। यह कार्य एक या एक से अधिक दिनों तक हो सकेगा। नाम वापसी की तिथि भी निर्धारित करते हुए जिलों को निर्देश दिया है कि नामांकन पत्र की जांच की अंतिम तारीख के बाद दो दिनों का समय नाम वापसी के लिए दिया जाएगा। इसके साथ ही वोटिंग के अगले दो दिनों के अंदर मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के भाग्य का फैसला हो जाएगा। वोटिंग के 72 घंटे के अंदर परिणाम जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि पहली बार पंचायत चुनाव इवीएम से करायी जा रही है। हालांकि कुल छह में से चार पदों की ही वोटिंग EVM से होगी, jabki पंच और सरपंच की वोटिंग बैलेट पेपर से होगी। 

ये हैं 11 चरण वोटिंग के

  1. 24 सितंबर 
  2. 29 सितंबर 
  3. 08 अक्टूबर 
  4. 20 अक्टूबर 
  5. 24 अक्टूबर 
  6. 03 नवंबर 
  7. 15 नवंबर 
  8. 24 नवंबर 
  9. 29 नवंबर  
  10. 08 दिसंबर 
  11. 12 दिसंबर 

इन पदों के लिए होंगे चुनाव

  • मुखिया : 8072
  • सरपंच 8072
  • वार्ड सदस्य : 113307
  • कचहरी पंच : 113307
  • पंचायत समिति सदस्य : 11104
  • जिला परिषद सदस्य : 1160
Previous articleBihar Panchayat Chunav 2021 Patna : पटना में बिहार पंचायत चुनाव की पहली वोटिंग 29 सितंबर को, देखें लिस्ट
Next articleBihar Panchayat Chunav 2021 NALANDA : नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में बिहार पंचायत चुनाव की पहली वोटिंग 29 सितंबर से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here