PATNA (MR)। बिहार में शुक्रवार को दिनभर हाई प्रोफाइल सियासी ड्रामा चला। इस ड्रामे के बाद देर रात राजद सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी तथा दोनों बेटे तेज प्रताप यादव व तेजस्वी यादव समेत 30 विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

पटना के सचिवालय थाने में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी , पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, भोला यादव, विजय प्रकाश यादव, स्वीटी हेम्ब्रम सहित पार्टी के अन्य विधायकों और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बताया जाता है कि उपरोक्त नेताओं के अलावा गुलाब यादव, इस्लाम शाहीन, अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजेन्द्र राम, रामविचार राय, शिवचंद्र राम, सुरेंद्र यादव, शक्ति सिंह यादव आदि के भी नाम प्राथमिकी में शामिल हैं।

राबड़ी, तेज-तेजस्वी व अन्य नामजदों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उन विधायकों के नामों की पड़ताल कर रही है, जो बैठक में शामिल हुए थे। बता दें कि गोपालगंज में ट्रिपल मर्डर के बाद बिहार में सियासत गरम है। इसके विरोध में राजद विधायक दिन में गोपालगंज मार्च पर जाने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने रोक दिया था। इसके बाद राजद का एक प्रतिनिधि मंडल ने स्पीकर विजय चौधरी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।

Previous articleकहां-कहां बचे किसान: मक्‍के की फसल को चट कर दे रहा है अमेरिकन कीट, खा जा रहा भुट्टे को
Next articleखेल-तमाशे मस्ती होंगी खुशियां बस्ती-बस्ती होंगी… सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे नीतू के गीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here