PATNA (MR) : सिंगर सपना चौधरी के गाना ‘तेरी आंख्‍या का यो काजल…’ आज भी सुपर-डुपर हिट है। इस गाने पर ऐसा बवाल मचा कि सारण में राजेंद्र कॉलेज के ​प्रिंसिपल के अलावा 12 प्रोफेसर व सहायक प्रोफेसर सस्पेंड हो गए। इसमें महिला प्रोफेसर पर भी एक्शन लिया गया है। प्रिंसिपल प्रो. प्रमेंद्र रंजन सिंह व अन्य सस्पेंड हुए प्रोफेसरों को शो कॉज भी पूछा गया है। साथ में जवाब देने के लिए 15 दिनों की मोहलत दी गई है।

बताया जाता है कि यह कार्रवाई राजभवन के निर्देश के बाद जेपी यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने की है। प्रशासन ने सबके निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान सभी का हेडक्वार्टर भी बदल दिया गया है। दरअसल, देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया था। इसी में सिंगर सपना चौधरी के गाने पर प्रिंसिपल समेत तमाम प्रोफेसरों व सहायक प्रोफेसरों ने जमकर डांस किया था। इसमें महिला टीचर भी शामिल रही थीं।

कार्यक्रम में जेपी यूनिवर्सिटी के वीसी समेत अन्य शिक्षाविद् आए थे। करीब आठ घंटे तक धूमधाम से चले कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के बाद कर तो दिया गया, किंतु बाद में फरमाइशी भोजपुरी गानों का दौर शुरू हुआ। इसमें सपना चौधरी के फेमस गाने ‘आंख्या का यो काजल…’ पर प्राचार्य समेत सभी सहायक प्रोफेसर झूम उठे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। मामला तब गंभीर बन गया, जब इसकी गूंज राजभवन पहुंच गई। राजभवन ने मामले की जांच कराई। जांच टीम ने इसमें शामिल शिक्षकों को दोषी माना। इसके बाद सस्पेंशन की कार्रवाई की गई।

ये सब हुए हैं सस्पेंड

  • प्रो. प्रमेन्द्र रंजन सिंह, प्राचार्य
  • डॉ. विवेक तिवारी, सहायक प्रोफेसर
  • डॉ. रूपा मुखर्जी, सहायक प्रोफेसर
  • डॉ. तनु गुप्ता, सहायक प्रोफेसर
  • डॉ. गोपाल कुमार सहनी, सहायक प्रोफेसर
  • डॉ. इकबाल जफर अंसारी, सहायक प्रोफेसर
  • डॉ. तनुका चटर्जी, सहायक प्रोफेसर
  • डॉ. बेथियार सिंह साहू, सहायक प्रोफेसर
  • डॉ. अब्दुल रशीद, सहायक प्रोफेसर
  • डॉ. रिचा मिश्रा, सहायक प्रोफेसर
  • डॉ. रमेश कुमार, सहायक प्रोफेसर
  • डॉ. रामानुज यादव, सहायक प्रोफेसर
  • डॉ. शहदाब हाशमी, सहायक प्रोफेसर
Previous articleधान अधिप्राप्ति से कोई भी किसान नहीं रहेगा वंचित, नीतीश ने दिए अफसरों को कड़े निर्देश; कहा- इस बार रिकॉर्ड हुई खरीद
Next articleपुलवामा शहीद के गांव मंदारगंज पहुंचे बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, बोले- रतन ठाकुर के नाम पर बनेगा पंचायत भवन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here