Bihar Panchayat Chunav 2021 First Phase : नवादा में मुखिया प्रत्याशी समेत 6 गिरफ्तार, औरंगाबाद में भी 5 पकड़े गए; 60% Voting

PATNA (MR) : Bihar Panchayat Chunav 2021 First Phase : बिहार पंचायत चुनाव 2021 के पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चली। तेज धूप व उमस भरी गरमी के बाद भी मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। पहले चरण में राज्य के 10 जिलों के 12 प्रखंडों की 151 पंचायतों में वोटिंग करायी गयी। औरंगाबाद में मतदान के दौरान बवाल, पथराव और फायरिंग की घटना हुई। पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। नवादा के गोविंदपुर प्रखंड में भी 6 लोगों को हिरासत में लिया गया। पहले चरण के चुनाव की काउंटिंग 26-27 सितंबर को होगी। वोटिंग से जुड़ी समस्याओं और जानकारी के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 1800-3457-243 हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। वोटिंग खत्म होने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि सभी 10 जिलों में पहले चरण में लगभग 60 परसेंट वोटिंग हुई।

Bihar Panchayat Chunav 2021 First Phase

  • 06:00 PM – राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि पहले चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा रोहतास में 62.50% लोगों ने वोट डाले. सबसे कम जहानाबाद में 56.69% वोट पड़े. इन दोनों जिलों के अलावा औरंगाबाद में 62.00%, जमुई में 61.50%, बांका में 61.00%, गया में 60.50%, कैमूर में 60.04%, अरवल में 59.00%, नवादा 57.75% तथा मुंगेर 57.50% वोटिंग हुई.
  • 05:00 PM – पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के साथ ही 15328 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम और बैलेट बॉक्स में बंद हो गयी। आज 151 पंचायतों में वोटिंग करायी गयी। इसमें मुखिया व सरपंच के 151 पद, जिला पार्षद के 22 पद, पंचायत समिति सदस्य के 195 पद तथा पंच व वार्ड सदस्य के 2233-2233 पद हैं। कुल 4985 पदों की तुलना में 15328 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था. इसमें 7235 पुरुष तथा 8093 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। पहली बार पंचायत चुनाव में EVM और बैलेट बॉक्स दोनों से वोटिंग हुई है। चार पदों के लिए EVM से तो पंच व सरपंच के लिए बैलेट बॉक्स से मतदान हुआ है।
  • 02:00 PM – पंचायत चुनाव को लेकर बुजुर्गों में भी काफी उत्साह दिख रहा है। लाचार बुजुर्ग महिला-पुरुष को उनके घरवाले बूथ पर ले जा रहे हैं। नवादा जिले में भी एक बूथ पर ऐसा ही उत्साहवर्धक नजारा दिखा। नक्सल प्रभावित इलाका सरकंडा के बूथ नंबर 93 पर 90 साल की श्यामा देवी को उनका पोता बाइक पर लेकर वोट दिलवाने पहुंचा। बूथ पर तो पोते ने दादी को गोद में लेकर केंद्र के अंदर तक पहुंचा।
  • 01:00 PM – रोहतास जिले के दावथ के एक मतदान केंद्र पर बना सेल्फी प्वाइंट पर रोहतास एसपी व डीएम ने ली सेल्फी। जबकि, चांदी इंग्लिश पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलई बूथ पर EVM खराब होने की शिकायत मिली। यही नहीं, बायोमैट्रिक मशीन की वजह से रोहतास में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 122 बोगस वोटर पकड़े गए हैं।
  • 12:00 AM – औरंगाबाद में गोलीबारी व पथराव की घटना से थोड़ी देर के लिए वोटिंग बाधित रही। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुखिया प्रत्याशी के पति पंकज यादव मुख्य आरोपी हैं। उन पर हंगामा करने और बूथ लूटने का आरोप है। इसके अलावा वार्ड सदस्य प्रत्याशी इश्तेखार शाह, अरुण पासवान, मो मुनाजिर और सुनील शर्मा भी आरोपी हैं। दूसरी ओर, नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड में प्रथम चरण पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न बूथों से अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
  • 11:00 AM – जहानाबाद जिले के काको प्रखंड में सुबह 11 बजे तक 17.46% मतदान हुआ। इसमें 17.10% पुरुषों ने तो 17.86% महिलाओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसी तरह, बिहार पंचायत चुनाव में 11 बजे तक वोटिंग परसेंटज जमुई में 13%, अरवल में 19.5%, गया में 30%, नवादा में 21%, बांका में 16%, रोहतास में 18.5%, कैमूर में 13%, औरंगाबाद में 21% तथा मुंगेर में 15% मतदान हुआ है।
  • 10:00 AM – सिकंदरा के कई मतदान केंद्रों पर सर्वर डाउन रहने के कारण बायोमेट्रिक की सेवा फेल। गया के बेलागंज के खनेटा पंचायत के बूथ नंबर 144-45 पर ईवीएम खराब, थोड़ी देर के लिए मतदान बाधित। फिर शुरू।
  • 9:30 AM – कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के शेरवापुरवा गांव में बूथ संख्या 116 पर 1 घंटे तक EVM खराब रहा। रोहतास के संजौली प्रखंड चैता बहौरी और दावथ वार्ड नंबर 14 महुआरी बूथ पर तकनीकी कारणों से मतदान रुका। थोड़ी देर बाद शुरू हुआ। दूसरी ओर, औरंगाबाद में बेला पंचायत के कुशी में तीन बूथों 153 क, 153 और 152 पर वोटिंग को लेकर उत्साहित दिखीं महिलाएं। 
  • 9:00 AM – गया के बेला प्रखंड के लोदीपुर पंचायत में बूथ नंबर 99 आदर्श बूथ बनाया गया था लेकिन मतदान 8:30 बजे शुरू हुआ। कैमूर के कुदारा प्रखंड में रामजानकी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में सकरी बूथ नंबर 165 पर एक घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ।
  • 08:45 AM – जमुई के सिकंदरा प्रखंड के मिर्चा पाठकचक बूथ नं 184 पर ईवीएम में खराबी से मतदान बाधित। राज्‍य के कई अन्‍य बूथों पर बाधित मतदान अब धीरे-धीरे शुरू।
  • 08:30 AM – जहानाबाद के काको प्रखंड के नोन्ही मठ मतदान केंद्र पर वोटर मास्क पहन कर इंतजार कर रहे हैं। काको में ही अनुमंडल कार्यालयल के नियंत्रण कक्ष में प्रशासन मतदान से संबंधित केंद्रों से उत्पन्न समस्याओं के समाधान में जुटा है।
  • 08:15 AM – मुंगेर के तारापुर में भी 10 पंचायतों में मतदान चल रहा है। यह प्रखंड पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का है। यहां अलग से नारी शक्ति मतदान केंद्र बनाया गया है। महिलाएं सब काम छोड़कर मतदान करने पहुंचीं हैं। हालांकि तारापुर में कई जगहों पर बायोमीट्रिक सिस्टम में गड़ब़ड़ी की शिकायत मिली है। 
  • 08:00 AM– अरवल जिले के बंसी प्रखंड के जिंदापुर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। वहां खड़ासीन मतदान केंद्र पर मतदाता अपनी बारी के इंतजार में बैठकर कतार लगाए हुए हैं।
  • 07:45 AM – औरंगाबाद में पहले चरण के पंचायत चुनाव को लेकर मतदान के लिए महिला वोटरों का उत्‍साह देखते बन रहा है। भभुआ के कुदरा के बूथ संख्या 165 समेत कुछ जगहों पर बायोमीट्रिक सिस्टम काम नहीं करने के चलते मतदान प्रक्रिया में बाधा पहुंची है।
  • 07:30 AM – कोरोना संक्रमण को देखते हुए बूथों पर सैनिटाइजर का उपयोग कराया जा रहा है। बूथों के प्रवेश एवं निकास द्वारों पर साबुन-पानी की व्यवस्था की गई है। नवादा में तो सभी बूथों पर कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था भी की गई है।
  • 07:15 AM – बांका के धोरैया के 298 बूथों पर मतदान शुरू। पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में धोरैया प्रखंड में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। नवादा के नक्सल प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र में 129 बूथों पर शाम चार बजे तक मतदान होगा। गोविंदपुर प्रखंड के दर्शन, खैरा खुर्द और लखपत बिगहा में बनाए गए हैं चेक पोस्ट। बोर्डर सील।
  • 07:00 AM – पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग सात बजे से शुरू। मतदाता धीरे-धीरे पहुंचने लगे हैं बूथों पर। चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय के स्तर से भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। पहले चरण में 2119 मतदान केंद्रों में से 156 नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं। वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
  • 06:45 AM – राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहले चरण में 2300 से अधिक पुलिस पदाधिकारी और 10 हजार से अधिक सुरक्षा बल विभिन्न पंचायतों व बूथों पर तैनात। इसमें जिला पुलिस बल के साथ गृह रक्षक बल, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस एवं सैप जवान शामिल।
  • 06:30 AM – पहले चरण में 15,328 प्रत्याशी हैं मैदान में। इनमें 858 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित। जबकि, 72 पदों पर किसी प्रत्याशी ने नामांकन ही नहीं किया।
निर्वाचन आयोग ने जारी किया मतदान मैप

बता दें कि पहले चरण में 15328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। इनमें से 858 पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है, जबकि 72 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। पहले चरण में रोहतास के दावथ व संझौली, कैमूर के कुदरा, गया के बेलागंज व खिजरसराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-वंशीपुर-सूर्यपुर, जमुई के सिकंदरा तथा बांका के धोरैया प्रखंड शामिल हैं। पहले चरण में ही पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के गृह प्रखंड तारापुर में भी वोटिंग होगी।

बिहार में इस बार पहली बार पंचायत चुनाव इवीएम से हो रहा है। हालांकि दो पदों के लिए बैलेट बॉक्स से वोटिंग करायी जा रही है। छह पदों में मुखिया, जिला परिषद, वार्ड सदस्य व पंचायत समिति सदस्य की वोटिंग इवीएम से, जबकि पंच-सरपंच की वोटिंग बैलेट बॉक्स से होगी। सबसे खास बात कि इस बार कोई भी व्यक्ति बोगस वोटिंग नहीं कर पाएगा। इसके लिए बायोमैट्रिक मशीन लगायी गई है। साथ ही वोटरों को कई प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. बोगस वोटिंग में यदि कोई पकड़ाता है तो उसके खिलाफ पंचायती राज अधिनियम, 2006 की धारा 130 (9) के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। 

पहले चरण में 15328 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इसमें 7235 पुरुष प्रत्याशी, जबकि 8093 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के लिए 1609 मतदान भवनों में 2119 बूथ बनाए हैं। वोटिंग से जुड़ी समस्याओं और जानकारी के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 1800-3457-243 हेल्प लाइन नंबर जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *